Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: अंचल में धान कटाई ज़ोर पकड़ने लगी, चुनाव प्रचार में राजनीतिक दल खेतों में पहुँच रहे।*

 *अंचल में धान कटाई ज़ोर पकड़ने लगी, चुनाव प्रचार में राजनीतिक दल खेतों में पहुँच रहे।* 



दुर्गुकोंदल ।2 नवंबर 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत अंचल में इन दिनों कटाई का कार्य चल रहा है ग्रामीण सुबह से ही खेत की ओर निकल जाते हैं और सीधे शाम को ही घर लौट रहे हैं गांव में दिन के समय बुजुर्ग बच्चे ही मिल रहे हैं यही कारण है कि गांव में राजनीतिक दलों के लोग भी  प्रचार के लिए शाम के समय को चुन रहे हैं ज्ञात हो कि इस खरीफ सीजन में समय से पहले बारिश बंद हो गए इसके कारण खेतों में पानी सूख गया और धान की खड़ी फसल भी समय से पहले सूख रही है कि किसान इन दोनों धन की फसल की ओर दिवाली के आसपास धान कटाई जोर पकड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है हालांकि हर साल दीपावली के आसपास ही धान कटाई  से चलती रहती है टिकरा क्षेत्र में पानी नहीं होने से किसानों को कटाई करने व फसल को खेत खलिहान तक पहुंचने में दिक्कत नहीं हो रही है क्योंकि खेतों में पानी रहने से कटाई करने का खलिहान तक पहुंचने में काफी दिक्कतें होती है अब लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण माल खेतों में ही पानी सूख गया है वहीं छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 7 नवंबर को चुनाव होना है जिसको लेकर राजनीतिक दल गांवों में प्रचार अभियान चला रहे हैं वहीं संपर्क अभियान को खेतों में पहुंच कर अपना चुनाव चिन्ह पहुंचा रहे हैं और राजनीतिक दल गांव में खेतों में दिखाई दें रहें ।

Post a Comment

0 Comments