*एसडीएम ने बीएलओ एवं सुपरवाइजरों का लिया बैठक*
दुर्गुकोंदल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो युक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के संबंध में एसडीएम भानुप्रतापपुर एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रतीक जैन ने विकासखंड दुर्गुकोंदल के सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर की बैठक जनपद सभाकक्ष में 13 दिसम्बर बुधवार को ली। बैठक में उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने संशोधन तथा विलोपन करने के संबंध में आयोग के निर्देशानुसार समय सीमा में सभी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों की दूरी एवं मतदाता संख्या के आधार पर मतदान केदो के युक्तिकरण का प्रस्ताव 19 दिसंबर 2023 तक जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा मतदाता एवं छूटे हुए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे।आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व आवश्यक तैयारियां 20 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक किया जाएगा।इसी प्रकार प्रारंभिक प्रकाशन की तिथि 6 जनवरी शनिवार दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 6 जनवरी से 22 जनवरी तक व विशेष शिविर का आयोजन 13 जनवरी शनिवार एवं 14 जनवरी रविवार को, दावा आपत्तियों का निराकरण 2 फरवरी 2024 को,डाटाबेस अपडेट एवं पूरक सूची प्रिंटिंग 6 फरवरी मंगलवार तक और फोटो युक्त मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी गुरुवार को किया जाएगा । बैठक में एसडीएम प्रतीक जैन ने एक-एक बीएलओ से विधानसभा निर्वाचन 2023 में हुए मतदान की प्रतिशत पर चर्चा किया साथ ही साथ उन्होंने मतदान के प्रतिशत अधिक होने के पीछे बीएलओ के कार्य को सुना एवं मतदान प्रतिशत कम होने के कारणो को बी6 के द्वारा जाननेबका प्रयास किया व युक्तियुक्तकरण हेतु तत्काल प्रस्ताव भी लिया।अंत में विधानसभा निर्वाचन 2023 में ऐसे मतदान केंद्र जहां पर 85 परसेंट से अधिक मतदान हुए उन बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर कृष्ण कुमार पाटले तहसीलदार,नारद नायक, संजय वस्त्रकार,बाबूलाल कोमरे,रमन पिस्दा,मनीष गौतम,टोमन ठाकुर,एवं 62 मतदान केंद्र के बीएलओ उपस्थित थे।




0 Comments