*आज कंचनपुर में NSS का कार्यक्रम हुआ प्रारंभ*
जिला महासमुंद पिथौरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में NSS का कार्यक्रम हुआ प्रारंभ आपको ज्ञात हो कि फुलजार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत देवरी के द्वारा ग्राम कंचनपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये आज कंचनपुर के ग्रामीणों ने कार्यक्रम को देखकर अत्यधिक प्रसन्न होकर इनाम दिए और ग्रामीणों ने बच्चों की डांस नृत्य को देखकर बहुत ही प्रोत्साहित हुए राषटीय सेवा योजना इकाई फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत देवरी का सात दिवसीय विशेष शिविर गोद ग्राम कंचनपुर में कार्यक्रम अधिकारी श्री बिसिकेशन साव जी के निर्देशन में आज रंगारग कार्यक्रम के द्वारा प्रारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गांव के और श्री त्रिलोचन पटेल गोटिया कंचनपुर अध्यक्ष श्री राजेश साहू जी सरपंच कंचनपुर एवं विशिष्ट अतिथि श्री तेजराम पटेल जी श्री मोहन पटेल जी श्री बंशीधर पटेल जी श्री खगेश्वर पटेल जी श्री श्रवण पटेल जी से फगुलाल रात्रे जी श्री हरी लाल सिदार जी श्री पुनीत लाल साहू जी श्री गिरधारी पटेल जी श्री हेम कुमार पटेल जी श्री घासियाराम पटेल जी श्री शिव रात्रे जी श्री हरिश्चंद्र पटेल जी ग्राम बैगा श्री केतन पटेल जी श्री अशोक पटेल जी श्री मोहन सिद्धार्थ जी श्रीधर चौहान जी काशीराम पटेल जी रोहित चौहान जी ग्राम कोटवार श्री जयसिंह पटेल जी श्री रोहन पटेल जी श्री बाबूलाल पटेल जी एवं गांव की अनेकगणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री संपूर्ण आनंद साहू शिक्षक श्री हेमराज प्रधान श्री ललित कुमार साहू श्री वीरेंद्र कुमार दास श्री सुदामा साहू श्री साहेब लाल साहब श्री परात्पर प्रधान श्रीमती गायत्री प्रधान श्री चितरंजन यादव श्रीमती सुनीता मांझी जी विद्यालय के कर्मचारी श्री सुरेंद्र भाई श्री चंद्र जय प्रधान श्री अखिलेश बारिक श्री तुषार यदु, उपस्थिति रहेमंच का संचालन श्री अरुण किशोर दास जी ने किया इस शिविर में नशा मुक्ति अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
0 Comments