बालोद -सिकोसा
लोकेशन सिकोसा
तारीख 25/01/24
गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय कुंवर सिंह निषाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सी.बी. नवागांव, सिकोसा ,चाराचार एवं नगर गुंडरदेही में कोसरिया मरार (पटेल) समाज द्वारा आयोजित शाकंभरी जयंती समारोह में शामिल होकर मां शाकंभरी की पूजा अर्चना किया।*
*इस अवसर पर माननीय विधायक जी ने कहा कि मां शाकंभरी को वनस्पति की देवी के रूप में जाना जाता है। मान्यताओं के अनुसार मां शाकंभरी, मां दुर्गा के अनन्य रूपों में एक सौम्य रूप हैं, जिन्होंने पृथ्वी लोक पर पानी और खाद्य की गंभीर समस्याओं को दूर करने के लिए पृथ्वी लोक पर अवतरण लिया था। माना यह भी जाता है कि शाकंभरी जयंती के दिन मां शाकंभरी की पूजा करने से व्यक्ति को कभी भी अन्न या धन की कमी नहीं होती है और वह सदैव अपना जीवन सुख में बिताता है।इसलिए पौष पूर्णिमा के दिन माता शाकंभरी को प्रसन्न करने के लिए जरूरतमंदों में अनाज, सब्जी व फल और अन्न का दान अवश्य करना चाहिए।*
इस अवसर पर कोदूराम दिल्लीवार जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, संतु राम पटेल जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, भोजराज साहू जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही,जनपद सदस्य केजूराम सोनबोईर जी,सं
जू सोनकर जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत गुंडरदेही, श्रीमती ममता चंद्राकर जी,संजू चौधरी जी महामंत्री, संजय बारले जी अध्यक्ष सतनामी समाज जिला बालोद, सागर साहू जी, ललित हिरवानी जी,आसिफ गहलोत जी,गोलू महाराज जी, रोशन पटेल जी सहित समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ
0 Comments