*कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने कलेक्टोरेट में फहराया राष्ट्रीय ध्वज*
महासमुंद 26 जनवरी 2024/ 75 वें गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया गया।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने गणतंत्र दिवस मनाने के अवसर एवं संविधान लागू होने में महापुरुषों के बलिदान, त्याग एवं संघर्ष को इंगित करते हुए इस दिवस को अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि विगत संविधान लागू होने के 74 साल में देश ने काफी प्रगति क़ी है लेकिन अभी भी और प्रगति की जरूरत है। सभी अपने दायित्वों का ईमानदारी और सक्रियता से निर्वहन करें। कलेक्टर श्री मलिक ने अपने सरकारी निवास पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री निर्भय साहू , डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा, श्री श्रवण कुमार टंडन, जनपद सीईओ श्रीमती मिसा कोसले सहित कलेक्टोरेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments