­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: 178 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ग्रामीणों एवम स्कूल बच्चो को बांटा जरूरत का सामान साथ ही लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर*

*178 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ग्रामीणों एवम स्कूल बच्चो को बांटा जरूरत का सामान साथ ही लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर*

दुर्गकोंडल  30 जनवरी 2024





सीमा सुरक्षा बल 178 वी वाहिनी द्वारा दिनांक 29 जनवरी 2024 को   नक्सल प्रभाव क्षेत्र  सी ओ बी मंडागांव के अंतर्गत ग्राम तोडहुर में जन कल्याण योजना के तहत श्री हरेंद्र सिंह रौतेला के मार्गदर्शन में तथा श्री  जे. आर.  कुजूर द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम और निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों  एवम् स्थानीय लोगों में काफ़ी उत्साह दिखाई दिया। इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को जरूरी सुविधाएं और संसाधन प्रदान करना तथा उनके स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाईयाँ उपलब्ध कराना है। कार्यकम में ग्राम तोड़हूर, सालेपारा, बिचपारा, शीतलापारा, हुलगोंडापारा, घोटिया, मंडागांव, आदि के निवासियों  को जरूरत के सामान जैसे बच्चों के लिए साईकिल, स्कूल बैग,युवाओ के लिए खेल सामग्री, जरूरतमंद ग्रामीणों के लिए पानी की टंकी और सीजीआईशीट, कंबल,इमर्जेसी लाईट आदि सामान एवम् साथ ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई गई। सिविक एक्शन प्रोग्राम में श्री जे.आर. कुजुर द्वितीय कमान अधिकारी ,श्री गुरबचन सिंह   उपकमांडेंट,डॉ अंकित यादव, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा आधिकारी), निरीक्षक लोकेश कुमार   और अधीनस्थ अधिकारी तथा जवानों समेत सभी गाँव के ग्रामीण तथा स्कूलों के छात्रछात्राएं, सरपंच व टीचर और लगभग 423 नागरिक मौजूद थे। श्री जे.आर. कुजुर द्वितीय कमान अधिकारी 178 वीं बटालियन ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों स्वच्छता अभियान, सामाजिक जागरूकता अभियान,स्वास्थ्य शिविर का आयोजन और समाज को जागरूक करने के लिए सहयोग कर रही है। सिविक एक्शन कार्यक्रम गांव वालों को मुख्य धारा से जोड़ने व उनके कल्याण के लिए किया जा रहा है। आम लोग सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएंगे। साथ ही ग्रामीणों को यह संदेश दिया कि हम युवाओं के समग्र विकास   हेतु खेलकूद व शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर इस दुर्गम इलाके में उपलब्ध करवा कर हम लोग बच्चों एवं युवाओं के सामूहिक विकास के लिए प्रयासरत है। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों के साथ मिलकर उनके दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस प्रकार के विकासात्मक कार्य से सुरक्षा बलों एवं ग्रामीणों के मध्य रिश्ते को और मजबूत किया जाएगा तथा इस क्षेत्र में विकास एवं शांति की भी राह प्रशस्त होगी। बटालियन के इस कार्य को स्कूल प्रशासन, आंगनवाड़ी केन्द्र कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों ने बहुत सराहा तथा खुशी जाहिर की।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे