Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुणवत्ता संचलन 25 फरवरी को*

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुणवत्ता संचलन 25 फरवरी को*



गरियाबंद -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गरियाबंद में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुणवत्ता संचलन रखा गया है जिला टोली ने इसे 25 फरवरी को सम्पन्न करना तय किया है।संघ के जिला कार्यवाह चन्द्रशेखर नागेश ने जानकारी देते हुये बताया प्रांत के निर्देश पर प्रत्येक जिलों में गुणवत्ता संचलन करना है इसके लिये गरियाबंद के जिला टोली की वर्चुअल बैठक आयोजित कर 25 फरवरी की तिथी दिन रविवार को निश्चित की गयी है स्वयंसेवक प्रत्येक माह अभ्यास वर्ग रख संचलन का अभ्यास करते हैं और अपने अभ्यास का जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करते हैं।श्री चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुये बताया आगामी 25 फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे जिले के सभी खण्ड मण्डल जिला और जिले में निवासरत स्वयंसेवको का सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद में एकत्रीकरण होगा और संचलन दोपहर 3 बजे नगर में निकलेगी जिसके लिये संघ के दायित्ववान कार्यकर्ता तैयारी में जुट गये है।

Post a Comment

0 Comments