Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: केन्द्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के रोक के बावजूद आखिर क्यों हो रहा है ईंट का अवैध निर्माण*

*केन्द्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के रोक के बावजूद आखिर क्यों हो रहा है ईंट का अवैध निर्माण*


*रिपोर्ट --जयविलास शर्मा


*देवभोग क्षेत्र में अवैध ईंट निर्माण से सरकार को लग रहा हर साल लाखों के राजस्व का चूना



गरियाबंद --केन्द्रीय पर्यावरण वन और  जलवायु परिवर्तन विभाग के रोक के बावजूद देवभोग और मैनपुर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध ईंट भट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है एक और प्रशासन इसे रोकने में नाकाम है तो दूसरे और अवैध कारोबारी भी  नियमों  को ताक में रखकर अपना कारोबार चमका रहे हैं।देवभोग क्षेत्र में करलागुडा डोंगरीगुडा, गिरसूल नाला बरकानी, दिवानमुडा सहित क्षेत्र में सैकड़ों ऐसे जगह है जहां कारोबारी हर साल ईंट भट्टे के कारोबार से लाखों रूपये अर्जित करते हैं पर राजस्व के नाम सरकार को फुटी कौड़ी तक नहीं देते हैं।ऐसा इसलिये करते हैं क्योंकि स्थानीय प्रशासन कारवाई करने रूचि नहीं लेती है और आला अधिकारी से मिलीभगत कर अपने इस अवैध कारोबार को अंजाम देते हैं।देवभोग क्षेत्र में डोंगरीगुडा, गिरसूल नाला और करलागुडा में बडा कारोबार चल रहा है।


*बीते पांच वर्षों में प्रशासन ने नहीं की कारवाई राजस्व वसूली शून्य*


प्रशासन के नाक के निचे अवैध ईंट का कारोबार बीते कई वर्षों से बेखौफ चल रहा है प्रशासन को पता है अवैध ईट भट्टे का निर्माण हो रहा हैपर आज तक कोई ठोस कारवाई नहीं हो सका है हालांकि तहसीलदार गेंदलाल साहू ने कहा क्षेत्र में चल रहे ईंट भट्टे का परमीशन नहीं है चल रहे अवैध कारोबार पर प्रशासन जल्द कारवाई करेगी।वही बीते कई वर्षों से कारोबार चल‌ रहा है मगर प्रशासन ने कभी बड़ी कारवाई नहीं की है।



*क्षेत्र में चिमनी से नहीं बल्कि पेड़ काटकर जलाया जाता है ईंट,पर्यावरण प्रदूषण का खतरा*


अगर हम वन एवं पर्यावरण संरक्षण नियमों को देखें तो पेडों की कटाई करना नियमों के विरूद्ध है कारोबारी इस नियम की धज्जी उड़ा रहे हैं।वही ईंट भट्टे को पकाने चिमनी का प्रयोग करना होता है पर क्षेत्र भर में चिमनी का प्रयोग शून्य है क्षेत्र के सभी भट्टे जंगल‌ या खेतों के पेड़ों को काटकर जलाया जाता है जिससे पर्यावरण संरक्षण को खतरा बना हुआ है और भट्टों के धुओं से प्रदूषण भी पांव पसार रहा है।


*कारवाई का अधिकार तीन विभाग को पर रायल्टी वसूली में नहीं ले रहे हैं रूचि*


लाल ईंट के अवैध निर्माण को रोकने वन,राजस्व और खनिज विभाग को अधिकार है और ये तीनों विभाग लाल ईंट निर्माण को बंद या रायल्टी की वसूली कर सकते हैं और लाल या कच्चे भट्टे के लिये कारोबारी को पर्यावरण और खनिज विभाग से अनुमति लेना जरूरी होता है पर क्षेत्र भर में हो रहे निर्माण में नियमों को धत बताकर बेखौफ अवैध कारोबार चला रहे हैं।विभागों की अनदेखी इतनी की ईंट कारोबारियों को  प्रशासन का खौफ नहीं है।


*चिमनी वाले भट्टे को शर्तों के आधार पर खनिज विभाग देता है परमिशन*


 साधारणतः क्षेत्र में अवैध तरीके से चलने वाले हाथ भट्टे पर पूर्णतः प्रतिबंधित है।चिमनी वाले भट्टे के लिये खनिज विभाग शर्तों के आधार पर परमीशन देता है यह बड़े स्तर का होता है इसके लिये कम से कम 10 एकड जमीन का होना अनिवार्य होता है और इसके अनुमति में कागजात तैयार करने करीबन 1लाख  और कारोबार के लिये कम से कम पचास लाख रूपये की आवश्यकता होती हैं इसलिये कारोबारी इसके लिये रूचि नहीं लेते हैं। इसलिये अबतक जिलेभर एक भी चिमनी भट्टा नहीं है।


*कुम्हार को मिले छूट का लाभ रसूकदार को और काम करने वाले मजदूरों का पंजीयन तक नही*


परम्परागत कारोबार को दृष्टिगत रखते हुये सरकार ने कुम्हार को कच्चे ईंट निर्माण का छूट दिया है क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर इस सम्प्रदाय के लोग ईंट निर्माण के बड़े कारोबारी को करने असक्षम है तो वहीं कुम्हार को मिले इस छूट का लाभ रसुकदार उठा रहे हैं। नियमानुसार ईंट ठेकेदारों को भट्टे में काम करने वाले मजदूरों का पंजीयन कराना अनिवार्य होता है क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित भट्टों में कहीं भी मजदूरों का पंजीयन नहीं है।और मजदूर की आयु भी अठारह वर्ष से अधिक होनी चाहिए परन्तु अधिकांश भट्टों में बाल‌श्रमिको को काम करते देखा जाता है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे