विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा पुलिस
दिनांक 03/02/2024
पुरानी रंजिश पर से हत्या करने के नियत से घर अंदर घुसकर रॉड से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने वाला फरार 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार जांजगीर पुलिस की कार्यवाही
आरोपी
( 01) राहुल शर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी बीटीआई चौक जांजगीर
( 02) करण शर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी बीटीआई चौक जांजगीर
प्रकरण के आरोपी सोनी बरेठ निवासी बीटीआई चौक को पूर्व में दिनांक 09.01.24 को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर
आरोपी के विरूद्ध धारा 307,452,34भादवि के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏩मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01/12/23 को प्रार्थी अश्वनी गुप्ता निवासी जांजगीर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक 01/02/23 को शाम 04.30 बजे अपने दोस्त के घर में था तभी सोनी बरेठ अपने तीन अन्य साथी के साथ घर अंदर घुसकर पूरानी रंजिश पर से प्रार्थी को घर से निकाल कर हत्या करने की नीयत से अपने साथी के साथ मिलकर रॉड एवम डंडा से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 831/23 धारा 307, 452, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
घटना घटित कर आरोपी राहुल शर्मा, करण शर्मा फरार था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी जिसको मुखबिर सूचना से उसके सकुनत से पकड़ा हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो अपने साथी सोनी बारेठ के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार करने व घटना में प्रयुक्त एक डंडा को पेश करने पर जप्त किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार दिनांक 03.02.24 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया*। प्रकरण की विवेचना जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर उपनिरीक्षक भवानी सिंह एवं सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments