बालोद
लोकेशन देवरी तहसील जिला बालोद
तारीख 22/03/24
ग्राम पिनकापार तहसील देवरी जिला बालोद के ग्रामीणों ने 2024 लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार सौंपा ज्ञापन
दो विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित नही होने के कारण ग्राम पिनकापार के ग्रामीण भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं कई बार इस समस्या को हल करने के लिए उच्च अधिकारियों के पास आवेदन किया गया लेकिन इस समस्या को हल करने की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हुई इसलिए समस्त ग्राम वासी पिनकापार बैठक करके यह निर्णय लिए की समस्या हल नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का संपूर्ण बहिष्कार करेंगे इस गांव से कोई भी ग्रामीण किसी भी राजनीतिक दल के प्रचार प्रसार में भाग नहीं लेंगे एवं आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे आज दिनांक 22 मार्च 2024 को माननीय श्री कलेक्टर महोदय बालोद, माननीय श्री पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद, माननीय श्री जिला पंचायत सीईओ बालोद एवं माननीय श्री एस डी एम डौंडी लोहारा को यह आवेदन एवं जानकारी प्रेषित किए हैं उक्त जानकारी संदीप चौधरी ने दी
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ
0 Comments