Ticker

6/recent/ticker-posts

Churiya: सेजेस छुरिया में हुआ समर कैंप का आयोजन*

*सेजेस छुरिया में हुआ समर कैंप का आयोजन* 



स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, छुरिया में कक्षा पहली से बारहवीं तक के बच्चों के लिए सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन  किया गया था। जिसमें बच्चों को विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विधाएं जैसे ड्राइंग पेंटिंग, ओरिगेमी, क्राफ्ट, कर्सिव/हैंड राइटिंग, स्टोरी टेलिंग, ग्रीटिंग कार्ड एंड एनवेलप मेकिंग, जुंबा तथा डांस एंड म्यूजिक सिखाया गया। कैंप को लेकर बच्चो में भी बहुत उत्साह देखने को मिला जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और खेलकूद एवम मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न विधाओं तथा पठन पाठन का हुनर सीखा। समर कैंप, प्राचार्य श्री धनेश सिन्हा जी की उपस्तिथि में प्रशिक्षण शिक्षक राहुल देवांगन, नावेद खान, मृदुल पाठक, शिक्षिका  प्रीति सोनकुसरे, दीप्ति साखरे, श्वेता राठौर, लक्ष्मी यादव, , पी टी आई रवि जैन, व्याख्याता प्रज्ञा तिवारी, मोनिका साहू, रूपाली सारवा, आशा सुधाकर द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के साथ साथ बच्चों की करियर काउंसलिंग भी की गई जिसमें पालक समिति अध्यक्ष श्री जोधी राम साहू जी , प्राचार्य एवम शिक्षकों की उपस्तिथि में श्री कार्णिक साहू (मरीन इंजीनियर) जी भिलाई  ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों को नेवी तथा मर्चेंट नेवी जैसे क्षेत्रों में भी करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

Post a Comment

0 Comments