Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आहाता निर्माण काम छ: माह से अधूरा पड़ा*

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आहाता निर्माण काम  छ: माह  से अधूरा पड़ा*



  दुर्गूकोंदल ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के  लिए स्वीकृत अहाता निर्माण 6महिने से अधूरा पड़ा हुआ है। इस कारण अस्पताल प्रांगण में मवेशी और कुत्ते अपने बसेरा बना रहे हैं। जिससे अस्पताल प्रबंधन परेशान हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गूकोंदल में अहाता निर्माण की घोषणा कांग्रेस सरकार में हुई थी। खनिज न्यास निधि से 19लाख, 96हजार रूपये राशि स्वीकृत हुई है। लेकिन दो साल बाद भी निर्माण कार्य पूरी नहीं हुई है। वर्तमान में छः महीने से काम बंद है। सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15.11.22 को चेक क्रमांक 521372 से 3लाख 90हजार और दिनांक 06.03.23को चेक क्रमांक 992344 से 11लाख रूपये जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल ने निर्माण एजेंसी को भुगतान किया है। लेकिन 14लाख, 90हजार रूपये भुगतान के बाद भी अहाता निर्माण कार्य क्यों अधूरा पड़ा हुआ है। निर्माण कार्य पूरा नहीं के बावजूद एडवांस 14लाख, 90हजार रूपये क्यों भुगतान किया गया है। क्या इंजीनियर ने भी एडवांस में मूल्यांकन कर दिया है। ये बड़ा सवाल है। बीएमओ डां मनोज किशोरे ने बताया कि अहाता निर्माण कार्य 6महिने से बंद है। निर्माण एजेंसी निर्माण कार्य पूरा कराने ध्यान नहीं दे रही है। इन्होंने बताया कि अहाता निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी सही नहीं है।

Post a Comment

0 Comments