Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: बालोद शहर में नशीले कारोबार करने वालों पर कार्यवाही करने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

बालोद शहर में नशीले कारोबार करने वालों पर कार्यवाही करने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन। 

कहा प्रशासन द्वारा कार्यवाही न करने पर होगा उग्र आंदोलन ।



प्रति


  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जी

  बालोद  ( छत्तीसगढ़ ) 


- विषय :- बालोद शहर में नशीले कारोबार करने वालों पर कार्यवाही करने बाबत ।



    श्रीमान जी लेख है कि बालोद शहर व आसपास के ग्रामों में अवैध कारोबार करने वालों के कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में आये दिन नशे की हालत में कुछ लोगो के द्वारा गैरकानूनी कार्य करने की शिकायत सामने आ रहा है। वही नशे के कारोबार करने के मामले भी सामने आया है। शहर व जिले के अंदर अवैध शराब,गांजा,नशीली गोलियों का  विक्रय भी बढ़ रहा है। हाल ही में शांत बालोद शहर के अंदर घटित घटनाओं में भी नशा बड़ा कारण था। 

   श्रीमान जी आपसे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बालोद शहर सविनय निवेदन करता है। कि अवैध कारोबार में लिप्त ऐसे सभी अपराधियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए व बालोद शहर व बालोद जिले में ऐसे लोगो की धरपकड़ की जाये। नशे के कारोबार करने वालों की धरपकड़ व कार्यवाही नही किये जाने की स्थिति में संगठन के द्वारा आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी 


                     भवदीय

         विश्व हिंदू परिषद / बजरंग दल 

               बालोद शहर नगर 

संयोजक प्रदीप मीनपाल सह संयोजक जीत यदु, सोनू भारद्वाज, मोनू सोनवानी,रवि माधवानी,सतीश विश्वकर्मा, आशुतोष कौशिक, कमल बजाज,चित्रांश देशमुख, विक्की उर्वर्षा, लक्की साहू, योगेश ठाकुर, उजांशू देशमुख,कैलाश ठाकुर, चिरंजीव कौशिक, परितोष साहू, अंश योगी,अमित बिसाई ,अमित कौशिक, सचिन यादव, सूर्या ठाकुर,तुषार ढीमर,गौतम माधवानी,आदि ध्रुवे, साईं आर्य, मनोहर यादव, लक्की पटेल,गोपाल बजाज,नीरज माधवानी,राम नेताम,सुमीत शर्मा,व्यास,सुभम साहू,अमित केलवानी,चिराग प्रधान,रवि पटेल, दिलेश्वर सोनकर,

Post a Comment

0 Comments