Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: खंडीघाट में पानी के तेज बहाव में बहा स्वास्थ्य कर्मचारी की 39 घंटे बाद मिली लाश*

*खंडीघाट में पानी के तेज बहाव में बहा स्वास्थ्य कर्मचारी की 39 घंटे बाद मिली लाश*





दुर्गूकोंदल। दुर्गुकोंदल विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने 15 अगस्त को पिकनिक मनाने के लिए खंडीघाट गए थे।  इसी दौरान एक कर्मचारी प्रतीक चुरेन्द्र (33) नदी में पानी के तेज बहाव में बह गया है। उनकी लाश घटना स्थल से लगभग 2 किमी दूर भेजर घाट के पास मिला। गोताखोरों और पुलिस की टीम ने शव को बाहर निकाल कर पंचनामा किया और भानुप्रतापपुर में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है।स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कर्मचारियों की टीम पिकनिक मनाने के लिए खंडीघाट दोपहर में चले गए थे। वही सभी कर्मचारियों ने नदी के पानी में पहुँचकर  मचान बनाया और वहां केक रखकर काटा और इसी दौरान कुछ लोग नहाने लग गए इसी बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सहायक ग्रेड 3 प्रतीक चुरेन्द्र (33) निवासी डौंडी खंडीघाट नदी के पानी की तेज बहाव में बह गया। बाकी कर्मचारियों को इसकी  भनक तक नहीं लगी कुछ देर बाद जब प्रतीक दिखाई नहीं दिया तब हड़कंप मच गया। इसकी तलाश की गई पर कहीं नहीं दिखा न मिला इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस देर शाम से इसकी तलाश कर रही है। दूसरे दिन भी इसकी तलाशी अभियान जारी है नदी में पानी का भाव और तेज होने से आसपास के साथ-साथ दूर तक इसकी पड़ताल की जा रही थी। इसके लिए लोहत्तर,  दुर्गुकोंदल  थाने की पुलिस के साथ-साथ जिला से गोताखोरों की टीम द्वारा तलाश कर रही थी। 39 घंटे बाद शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने खंडीघाट में किनारे में शव दिखा। और शव पानी के बहाव में बह रही थी। इससे ग्रामीण देखते रहे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतक की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। दो भाइयों में यह छोटा था।गोताखोरों की टीम में नायक कौशल सिन्हा, महेंद्र मंडावी सहित 10 जवानों की टीम थी। इसके अलावा जिला पुलिस बल भी थे।लोहत्तर थाना प्रभारी संदीप बंजारे ने बताया स्वास्थ्य विभाग दुर्गुकोंदल पिकनिक मनाने खंडी घाट 12 से 15 कर्मचारी आये थे। इसी बीच नहाने के दौरान प्रतीक पानी के तेज बहाव में बह गया था। गुरुवार शाम से सूचना पर जिला पुलिस और गोताखोरों की टीम से तलाश की जा रही है। घटना स्थल से लगभग 2 किमी की दूरी में शव बरामद हो गया है।  शव बाहर निकाल कर शव पंचनामा किया गया। भानुप्रतापपुर में शव का पीएम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments