Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: बीहड़ के सुदूर पहुंच विहीन गांवों में बेहत्तर स्वास्थ्य सेवा के लिये जिले के 41 स्वास्थ्य कर्मी सम्मानित*

*बीहड़ के सुदूर पहुंच विहीन गांवों में बेहत्तर स्वास्थ्य सेवा के लिये जिले के 41 स्वास्थ्य कर्मी सम्मानित*


रिपोर्टर --जयविलास शर्मा 


*अपनी जान जोखिम में डाल  बेहत्तर स्वास्थ्य सेवा देकर संवारते हैं लोगों की जिंदगी



गरियाबंद --बीहड बाहुल्य गरियाबंद जिला के मैनपुर देवभोग छुरा गरियाबंद ब्लाक के अधिकांश इलाके पहुंच विहीन है ऐसे में इन क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य जैसे बुनियादी सुविधाएं पहुंच पाना मुश्किल होता है।बीहड़ के इन इलाकों  में बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं देने जिले के स्वास्थ्य कर्मीयों का जान जोखिम में डाल कर सेवा देना कोई नयी बात नहीं है।समय समय पर स्वास्थ्य संबंधी अभियान में अपनी जान जोखिम में डालकर सेवायें देने के लिये स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी गार्गी यदु ने 41सीएचओ और आर एच ओ  का सम्मान किया है। क्योंकि वारिश  के दिनों में भी बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाएं देने ये अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी निभाते हैं।


*इकचालिस इन जाबांज स्वास्थ्य कर्मी जिन्हें विभाग ने किया सम्मान*


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गरियाबंद मैनपुर छुरा फिंगेश्वर देवभोग राजिम क्षेत्र के  डॉक्टर,स्टाप नर्स,लेब टेक्निशियन,एल एच बी ,एम एल टी, फार्मासिस्ट, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी को मिला कर 41 स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है।  कु.धारिणी साहू, महावीर बरमाह,एस आर यादव,रवि कुमार दुपले,मंजू पटेल,शिखा बंछोर,तुलसी कंवर, रूपसिंह नागेश, लक्ष्मीकांत ठाकुर, कमलेश यादव, जगमोहन विश्वकर्मा, शिवेंद्र सोम, खिलेश्वरी ध्रुव, बिंदेश्वरी, डगेश्वरी कंवर,तोमन लाल लेखराम कंवर,अनिता गजभिए, भीम सिंह मरकाम,एम एल कश्यप, जागृति साहू,लिकेश्वर दीवान, योगेश,राधा सोनी,कंचन कुर्रे,थानुराम यादव,अंजना साहू,ओमकार साहू,रवि विश्वकर्मा, गायत्री पांडेय,तोरण लाल साहू, लक्ष्मी साहू, तुलसीराम ध्रुव,खोज दीवान,कु.भवानी, रमेश कुशवाहा,सोमा ध्रुव, डॉ.एस एस गुप्ता,उमाशंकर सिन्हा,मनोज कुमार ठाकुर,समारिन कैवर्तय को उनके साहस मेहनत और प्रतिबद्धता के लिये  प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया हैं।


*विषम परिस्थितियों को भेद करलाझर के स्वास्थ्य कर्मी ने पूरे किये राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान*


आयुष्मान आरोग्य मंदीर करलाझर सेंटर की सी एच ओ कु.भवानी और आर एच ओ खोज दीवान, रमेश कुशवाहा ने बरसात के दिनों में विषम परिस्थितियों में नाला पार कर टीकाकरण,मलेरिया नियंत्रण जैसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान को सफल करने में लगे होते हैं इनके साहस और प्रतिबद्धता को देख जिला मुख्यालय ने इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।वहीं इनको सम्मानित किये जाने को लेकर जिले के उनके साथियों ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments