Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: महेन्द्रपुर में धुमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*

*महेन्द्रपुर में धुमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*


*स्कूल में बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम शहीदों को किया गया नमन*


*कमल सिन्हा सीजी विजन टीवी*





 दुर्गूकोंदल ।महेन्द्रपुर के प्राथमिक-मिडिल-आंगनबाडी और उप पशुचिकित्सालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्राथमिक शाला में रतिराम जैन ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्र‌गान के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देश में सद्भावना  सौहार्द एकता और भाईचारे की प्रार्थना की। देश के वीर शहीदों को श्रध्दांजलि दी। विद्यालय के प्राधानाचार्य सुमित्रा कोठारे ने उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्र दिवस की बधाई दी। देश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व समर्पण के बारे में बच्चों को बताया। प्राथमिक शाला समिति के अध्यक्ष रतिराम ने कहा कि हमें हमारे देश के बलिदानियों को. सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी कों ही याद नहीं करना चाहिए।, उन्हीं के कारण आज हम आजाद भारत में चैन की सांस ले रहे हैं। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी- होगी, जब हम अपने लिए निर्धारित सभी कर्तव्यों का पुरी ईमानदारी से अनुपालन कर श्रेष्ठ परिणाम की प्राप्ति करें।इस मौके पर शिक्षक देवाराम कोठारे,रविशंकर साहु,देवीलाल मंडावी,सुखूराम नेताम,लीना नेताम,अभिभावक विष्णु जैन,दिनेश जैन,आकेश जैन,संतोष जैन,अजय सलाम, पवन मंडावी,पिंटू मंडावी, अमरसिंह नरेटी, पंचम नरेटी, मंशा उयके,रामेश्वर जैन,आँगनबाड़ी कार्यकर्ता बिंदा सलाम,मीना उयके,शशि उयके,शन्ता उयके,अश्वन जैन,नर्मिला सलाम छात्र-छात्राएं और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments