Ticker

6/recent/ticker-posts

Khairagarh: ## प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: एक साल में ही उखड़ी सड़क, बनी जानलेवा

---

## प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: एक साल में ही उखड़ी सड़क, बनी जानलेवा


संवाददाता- मंदीप सिंह चौरे 

स्थान - खैरागढ़ 



**खैरागढ़ :** प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पिछले साल 2023-24 में ग्राम गातापार से पाटा गाँव तक बनी 1.8 किलोमीटर लंबी सड़क, जिसकी स्वीकृत लागत 18.27 लाख रुपये थी, एक साल के भीतर ही जर्जर होकर आम जनता के लिए **मौत का रास्ता** बन गई है। सड़क निर्माण के कुछ ही महीनों बाद इसमें कई जगह पर जानलेवा गड्ढे उभर आए हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


मौजूदा स्थिति यह है कि सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, और सड़क निर्माण में इस्तेमाल की गई गिट्टी, पत्थर व डामर सड़क के किनारे बिखर चुके हैं। यह सड़क अब राहगीरों के लिए सुविधा कम, बल्कि मुसीबत ज्यादा बन गई है। सड़क की खस्ताहाली के कारण वाहनों के आवागमन के दौरान अत्यधिक धूल उड़ती है, जिससे वाहन चालकों को सांस लेने और देखने में खासी मुश्किलें आती हैं।


स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह घटिया निर्माण कार्य **अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत** का नतीजा है। यदि  विभाग ने निर्माण के समय उचित निगरानी रखी होती, तो आज इस सड़क की ऐसी दुर्दशा नहीं होती। महज एक साल में ही सड़क का इस कदर उखड़ जाना, निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।


जनता मांग कर रही है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।

---


Post a Comment

0 Comments