Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ब्लाक के स्कूलों में जनभागीदारी अध्यक्षों की हुई नियुक्ति*

*ब्लाक के स्कूलों में जनभागीदारी अध्यक्षों की हुई नियुक्ति*

 


दुर्गूकोंदल। विकासखंड दुर्गूकोंदल के समस्त उच्चत्तर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी एवं जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया जी के निवेदन पर माननीय मुख्यमंत्री जी के अनुमोदन पर जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर ने आदेश जारी करते हुये दुर्गूकोंदल ब्लॉक के समस्त उच्चतर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जनभागीदारी समिति के अध्यक्षओं का नियुक्ति किया गया जिसमें दुर्गूकोंदल सेजस स्कूल के अध्यक्ष अशोक जैन, 200 सीटर आदिवासी कन्या छात्रावास दुर्गूकोंदल में शकुंतला नरेटी, लोहत्तर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विकास राजु नायक, कोंडे धरम यादव, कोड़ेकूर्से  अशोक भास्कर, हाटकोंदल कार्तिक रावटे, तरहुल दयानन्द राना, दमकसा बीरेंद्र देहारी, मेड़ो प्यारेलाल कोमरे, कोदापाखा भगवान गावड़े, एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय हानपतरी जोहन गावड़े, चीखली समदेर उसारे, कलंगपूरी योगेश कुलदीप, ईरागांव जीवन उइके, ओटेकसा सोनाराम पटेल, सुरुंगदोह दारसु जाड़े, झिटकाटोला लक्ष्यू ध्रुव, आमाकड़ा घनश्याम नेताम, पर्रेकोड़ो नेतराम साहु, जाड़ेकूर्से सियाराम जैन, मंगहूर बसंत सलाम, सिंहारी मनोज दुग्गा, गोंडपाल हलाल सलाम, आमागढ़ राजकुमार सिन्हा, तराईघोटिया बंशी बघेल,डांगरा मदन दुग्गा, मर्रामपानी सोहन उइके को जिला शिक्षा अधिकारी ने अध्यक्ष नियुक्त किया गया | जिससे उनके समर्थक उन्हें बधाई दें रहें है जिसमें भारतीय जनता पार्टी उन्हें बधाई प्रेषित कर रहें जिसमें जिसमें भाजपा मंडल प्रभारी टीकम टांडिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी, देवेंद्र टेकाम प्रदेश सह प्रशिक्षण प्रमुख, रामचंद्र कल्लो जिला मंत्री भाजयुमो, इसु आरदे, फूलसिंह मंडावी मंडल महामंत्री, प्रवीण ठाकुर भाजयुमो, राहुल जाम्बुलकर, सुखनंदन सोरी, मनोज बघेल, संजय उइके, अनिल उइके, राजकुमार उसेंडी, बिदेसिंह कल्लो, देवजी देहारी, नागसाय तुलावी, नामदेव मरकाम, रघुनाथ मंडावी, तुलसी मतलामी, धनराज टांडिया, बलदेव दर्रो, कृष्णा नागवंशी, सुदेश तोप्पा, नरेश दीवान, राजकुमार उसेंडी, रघुनाथ मंडावी, देवेंद्र सोरी, संजय उइके, नूतन उइके, नेमचंद दर्रो, शिवन नेताम, सहित भाजयुमो के साथी शामिल है |

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे