Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargaon: शासकीय प्राथमिक शाला जंतर में धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव*

*शासकीय प्राथमिक शाला जंतर में धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव*


डोंगरगांव : शासकीय प्राथमिक शाला जंतर में सोमवार को प्रवेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को शासन द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाने वाली गणवेश व पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं।





कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती रूपाबाई चंद्रवंशी  रहीं। विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती यशोदा बाई साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत जंतर, सुनीता बाई साहू (शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष) की गरिमामयी उपस्थिति रही।


इस अवसर पर ग्राम के पालकगणों सहित समाजसेवी सुंदर पटेल, उमेश साहू व अन्य ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 


मुख्य अतिथि ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें एवं उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करें। 

कार्यक्रम में बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह स्पष्ट दिखाई दे रहा था।


छत्तीसगढ़ विजन टीवी

डोंगरगांव से 

ओमकार साहू की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments