Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: बरगांव स्कूल के प्रधानपाठक एक महीने नहीं आ रहे स्कूल, विभागीय अधिकारी को नहीं है सुध लेने की फुर्सत*

*बरगांव स्कूल के प्रधानपाठक एक महीने नहीं आ रहे स्कूल, विभागीय अधिकारी को नहीं है सुध लेने की फुर्सत*



दुर्गूकोंदल ।प्राथमिक शाला बरगांव के    प्रधानपाठक कन्हैया गायकवाड़ पिछले 1महिने से स्कूल नहीं आ रहा है। संस्था में एक प्रधान अध्यापक और एक सहायक शिक्षिका पदस्थ है। प्रधान अध्यापक 12जुलाई से लगातार अनुपस्थित है। इस कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही है। जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष दूरसाय मंडावी प्राथमिक शाला बरगांव में प्रधान अध्यापक की लापरवाही से पढ़ाई नहीं हो रही है।  प्रधान अध्यापक 1महिने स्कूल नहीं आ रहा है। लगातार अनुपस्थित है। एक शिक्षिका स्कूल संचालित कर रही है। लेकिन एक शिक्षिका के भरोसे 5कक्षाओं में पढ़ाई नहीं हो सकती है, प्रधान अध्यापक की अनुपस्थिति के कारण बच्चे एक -एक विषय पढ़ाई कर बाकी समय खेल खेलकर समय बिताते हैं। और छुट्टी होने पर बाकी विषयों को बिना पढ़े घर लौट रहे हैं। इस कारण बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रही है। इन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी से मांग किया है कि प्रधान अध्यापक को हटाकर दूसरा शिक्षक पदस्थ किया जाये, ताकि पढ़ाई प्रभावित ना हो। खंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे ने बताया कि मुझे शिकायत मिली है, ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधान अध्यापक कन्हैया गायकवाड़ को स्पष्टीकरण भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments