Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: अवैध शराब बिक्री करने वाले के उपर चिचोला पु़लिस की कार्यवाही

राजनांदगांव अवैध शराब बिक्री करने वाले के उपर चिचोला पु़लिस की कार्यवाही

34(2) आबकारी एक्ट के तहत एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया 

लडाई-झगडा कर शांति व्यवस्था को भंग करने वाले 01 व्यक्ति के विरूद्व 170,126,135(3) बी.एन.एस.एस. का प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई 

न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्00न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्



              पुलिस अधीक्षक  राजनांदगांव  मोहित गर्ग व  अति. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  राहूल देव शर्मा व  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब की बिक्री रोकने की मुहीम पर  पुलिस चौकी प्रभारी भूषण चंद्राकर के नेतत्व में पुलिस चौकी उनि. सुमेन्द्र खरे ,हमराह स्टाप दिनांक 23.09.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम उरईडबरी में मन्नान मोहम्मद उर्फ गोलू खान नाम का व्यक्ति अवैध रूप से धन अर्जित करने हेतु अपने यू0पी0 बिहार बिटटू ढाबा के बगल में अवैध शराब बिक्री कर रहा है। कि सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाहन के मौके पर रेड कार्यवाही किये मौके एक व्यक्ति अपने पास एक सफेद बोरी साथ लेकर खडा था। जिसे घेराबंदी कर पकडे जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मन्नान मोहम्मद पिता स्व. जान मोहम्मद उम्र 50 वर्ष ग्राम कोकपुर थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव (छ0ग0) का रहने वाला बताया तलाशी लेने पर एक सफेद बोरी के अंदर 16 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 1440/रू तथा 14 पौवा जम्मू डिलक्स व्हीस्की शराब किमती 1820 /रू कुल जुमला शराब 5.400 बल्क लीटर जुमला किमती 3260/रू समक्ष गवाहन के बरामद कर जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा- 34(ं2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

                एक अन्य मामले में ग्राम उरईडबरी के चरण वर्मा पिता भारत वर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम उरईबरी वार्ड नं.-03 पुलिस चौकी चिचोला जो हो हल्ला कर मारने पीटने ,लडाई -झगडा पर अमादा था। जिसे मौके पर संज्ञेय अपराधघटित करने से रोकने हेतु मौके पर गिरफतार कर लोकशांति भंग होने के अंदेशा पर माननीय कार्यपालिक मजिस्टेªट डोगरगढ में धारा- 170/126,135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है। 

               उपर्रोक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी चिचोला के पुलिस चौकी प्रभारी भूषण चंद्राकर, उनि. सुमेन्द्र खरे  ,प्र.आर. 914 धनश्याम वर्मा ,प्र.आर. 585 धर्मेन्द्र साहू, प्र.आर. मुकेश साहू  ,आरक्षक 44 दिलीप बांधे ,आर. 1687 विष्णु साहू का कार्य सराहनीय रहा।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments