नेटवर्क समस्या से जूझ रहें ग्रामीण,नहीं हो पा रहे ऑनलाइन काम
दुर्गूकोंदल | विकासखंड के विभिन्न इलाकों में जिओ का टॉवर लग चूका है लेकिन कई जगहों में लगातार समस्या उत्पन्न हो रहा है| भाजयुमो महामंत्री विकास राजु नायक ने बताया है कि ग्राम पंचायत परभेली के आश्रित ग्राम गुमड़ी में आज आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया था और लोग सुबह से ही आ रहें है लेकिन नेटवर्क समस्या के वजह से खाली हाँथ सभी ग्रामीणों को वापस लौटना पड़ा, जिससे ग्रामीण नाराजगी जाहिर कर रहें है, और कहा कि जब से आस पास जिओ नेटवर्क लगा है तबसे लगातार समस्या चल रहा है, आसपास पास परभेली, जाड़ेकूर्से, भेलवापानी, शीतलपुर जैसे गांव में जिओ टॉवर लग चूका और कई बार निवेदन किया है कि आसपास के टॉवर का रेंज बढ़ाने को लेकिन कोई सुध नहीं ले रहें है को इसके सम्बन्ध ऑपरेटर को फोन लगाने से बस आश्वासन दिया जाता है और कोई कार्य नहीं कर रहें है आज डिजिटल इंडिया के तहत गांव गांव में नेटवर्क पहुँचाने अभियान है और कई जगहों में पहुंच भी चूका है लेकिन नेटवर्क सही से काम नहीं करता और आज हर कार्य ऑनलाइन एवं ऑनलाइन कार्य शिविरों के माध्यम से होता है बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में एवं ग्रामीणों को ऑनलाइन कार्यों में दिक़्क़तो का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जिओ नेटवर्क की हालात ख़राब होते जा रहा है जिससे ग्रामीण चिंतित है जिओ अधिकारी से अपील की जल्दी से जल्दी समस्या का निराकरण करें | जिसमें भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार उसेंडी, उमेश कोला, कृष्णा दुग्गा, राजेश उसेंडी, सहित समस्त ग्रामीण नाराजगी जाहिर कर रहें है और तत्काल निराकरण करने की अपील कर रहें है |
0 Comments