Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Korba: पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अलगीडांड के पंचायत भवन में रखे गरीबों को वितरण करने वाली सरकारी चावल की चोरी कर रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अलगीडांड के पंचायत भवन में रखे गरीबों को वितरण करने वाली सरकारी चावल की चोरी कर रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

कोरबा पाली शशि मोहन



 पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अलगीडांड के पंचायत भवन में रखे गरीबों को वितरण करने वाली सरकारी चावल की चोरी कर रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले दिया। इसमें इनके एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए इन चार आरोपियों में एक नाबालिक शामिल हैं चोरों के पास से 14 कट्टी चांवल एक स्कूटी और एक बाइक को ग्रामीणों ने बरामद कर पुलिस को सौप दिया पुलिस वैधानिक कार्यवाही के बाद चोरों को जेल भेज दिया 


ग्राम पंचायत अलगीडांड से 87 कट्टी चांवल चोरी होने की बात कही जा रही हैं। चांवल चोरी करने वाले युवकों को आदतन और शातिर चोरों की नजर से देखा जा रहा हैं। ग्रामीणों ने इन्हे रतजगा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया यहां बताना होगा पिछले दिनों से पंचायत भवन का ताला तोड़कर सरकारी चावल व चना की चोरी हो रही थी। गांव वाले इससे परेशान थे। सरपंच ने ग्रामीणों के साथ पाली पुलिस से इसकी शिकायत भी की थी। गांव वाले अपने स्तर पर शातिर चोर को पकड़ने में लगे हुए थे। इस बीच फिर गरीबों को मिलने वाली सरकारी चावल पर चोरों की नीयत बिगड़ी और रविवार की रात चोरी को अंजाम दिया जा रहा था। चोरों की भनक लगते ही ग्रामीण लामबंद हो गये और चोरों की तलाश में निकल पड़े। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों द्वारा चोरों को शनिवार-रविवार की मध्य रात करीब 2.30 बजे पकड़ लिया गया। पंचायत भवन में ये चोर खिड़की को तोड़कर अंदर घुसकर चांवल निकालकर स्कूटी और बाईक में लाद लाद कर पाली ला रहे थे। इसकी भनक लगते ही देर रात गांव वालों ने मोबाइल फोन के माध्यम एक-दूसरे को सूचित करते हुए घेराबंदी किया और चोरों को स्कूटी क्रमांक CG 12 BJ 4339 और बाईक क्रमांक CG 12 BP 1204 में चांवल की बोरी लादकर ले जाते पकड़ लिया। मौके पर गांव वालों की भीड़ लग गई। लोगों ने जब चोरों से पूछताछ किया तब नगर पंचायत पाली निवासी प्रिंस खान,संजय पटेल, और गोल्डी चौहान बताया। इसमें नगर पंचायत पार्षद और एक नर्स के बेटे शामिल हैं। इसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 और पुलिस को दी। आगे की कार्यवाही करने पाली पुलिस जुट है। बताया जा रहा हैं इसके पहले  नगर पंचायत में धुंआधार चोरी को अंजाम दिया जा रहा था। लेकिन थाना प्रभारी विनोद सिंह के प्रभार लेते ही नगर पंचायत में चोरी पर विराम लगी है । थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया 30 कट्टा चांवल को पकड़ लिया गया है।बाकी चांवल भी जल्द ही बरामद किया जायेगा ।अब चोर गांव में दस्तक देने लग गए हैं।इसकी पर भी पुलिस नजर गढ़ाई हैं।


*ये चोर सरकारी चावल को कहां खपाते इसकी जांच पड़ताल जरूरी*


सरकारी उचित मूल्य राशन दुकानों का चावल चोरी कर कहां बेचते हैं। इसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है । ताकि चोरी का चावल खरीदना बंद हो सकें राशन दुकान संचालकों की भूमिका भी संदिग्ध हैं। मामले में पुलिस की जांच से पोल खुलने की संभावना जताई जा रही हैं। इसको हड़कंम मच गई हैं। उचित मूल्य की राशन दुकानों में चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। गोदाम से कई क्विंटल चावल रात में चोर पार कर रहे हैं। 


*मंहगे दामों में बिकने लगे हैं चावल*


राशन दुकानों से चोरी किए चावल को मिल मालिक औने-पौने दाम में खरीद रहे हैं। इसके बाद मिल में प्रोसेस कर इसे बाजार में महंगे दाम में बेचा रहा है। मोटा मुनाफा कमाने मिल मालिकों की भूमिका भी जांच में सामने आ सकती है।

Post a Comment

0 Comments