लोकेशन सेक्टर 7 भिलाई
संजय कुमार
हरा भरा,स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा लगातार 91वें स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य संरक्षक बिरेन्द्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर कुर्मी भवन, सेक्टर 07, भिलाई नगर के सामने पूर्व में लगे पौधे जिसकी देखभाल स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति की टीम द्वारा समय-समय पर की जा रही थी। बीच-बीच में आकर निदाई, गुड़ाई,पानी डालने का कार्य किया जाता था और जानवरों से बचाने के लिए उसे ट्री गार्ड लगाकर उसकी ऊंचाई भी बढ़ाई जा रही थी ताकि बकरी,गाय उसे पौधे से पेड़ बनने पर नुकसान ना पहुंचाए। एक लगा हुआ पौधा जो पेड़ बन रहा था,के ऊपर बड़ा सा एक बाबुल का वृक्ष गिर गया था। जिससे पेड़ को बढ़ने में तकलीफ हो रही थी।उसको देखते हुए स्वच्छ धरा की टीम ने उस बबुल के गिरे हुए पेड़ के टहनियों को चारों तरफ से कटाई छंटाई कर उसके बढ़वार के लिए जगह बनाई एवं पौधे को जीवन दान दिया एवं आस पास के रहवासियों से निवेदन किया कि आप सभी इसकी निगरानी कर,सेवा कर पेड़ की बढ़वार में सहायता करें,क्योंकि पेड़ पौधे वृक्ष से ही हम चैन की सांस ले रहे हैं।
दूसरी कड़ी में दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा के श्री सिद्धपीट शनिराज मंदिर परिसर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर वृहद रूप से साफ सफाई की गई और कचरे को निर्धारित स्थान पर डंप किया। इसके पश्चात् पूर्व में लगे पेड़ पौधे के आसपास उगे खरपतवार को हटाया गया एवं निंदाई गुड़ाई भी की।स्वच्छ धरा वेलफेयर संयोजक डॉ हामेश्वर देशमुख जो पेशे से एक चिकित्सक हैं ने कहा कि यदि आम जनता साफ सफाई एवं पौधारोपण के प्रति सजग रहें, तथा कचरा इधर उधर न फेंककर ग्राम पंचायत,नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थान या डस्टबिन में कचरे को डालें,तो गंदगी नहीं फैलेगी और न ही लोग गंभीर बीमारी के शिकार होंगे।
इस पुनीत कार्य में भिलाई नगर से प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, श्वेता जैन,सरोज टहनगुरिया,निकिता शिंगणे टीनल हरदेल,भानु शंकर बेलचंदन,उमेद साहू,कुंवर सिंह देशमुख,भानु सिंह साहू,मधु कुमार देशमुख,गीता साहू, भागीरथी सिन्हा,दाऊ लाल बघेल एवं ग्राम नगपुरा,दुर्ग के स्वच्छता अभियान में संयोजक डॉ हामेश्वर देशमुख, पियूष देशमुख,हेमेंद्र साहू,उत्तम पटेल,रामजी पटेल, विजय पटेल, गुणराज पटेल शामिल हुए।
0 Comments