Ticker

6/recent/ticker-posts

Surajpur: सूरजपुर पुलिस का नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार लगातार जारी, नशीली वस्तु के अंतराज्यीय विक्रेता सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख 57 हजार रूपये कीमत के अफीम व डोडाचूरा जप्त।*

*सूरजपुर पुलिस का नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार लगातार जारी, नशीली वस्तु के अंतराज्यीय विक्रेता सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख 57 हजार रूपये कीमत के अफीम व डोडाचूरा जप्त।*




*सूरजपुर।* नशे का कारोबार कर युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाने और नशे के गोरख धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने के कड़े निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के पुलिस अधिकारियों को दिए है। अधिकारियों को सख्त कड़े निर्देश पर एसडीओपी सहित थाना-चौकी की पुलिस ऐसे लोगों की सूचनाए एकत्रित कर लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 30/11/2024 को एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी को मुखबीर ने सूचना दिया कि रामानुजनगर क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अवैध नशीली मादक पदार्थ डोडा का परिवहन करने के फिराक में है। सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु एसडीओपी दलबल के साथ मुखबीर के बताए स्थान पर पहुंचे और घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक सीजी 17 केआर 9711 सहित रवि कुमार नेताम पिता राजकुमार उम्र 32 वर्ष एवं लोकेश पिता राय सिंह उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी ग्राम नंदनमारा, थाना कांकेर, जिला कांकेर को पकड़ी, जिनके कब्जे से 149 ग्राम मादक पदार्थ अफीम एवं 1 किलो 822 ग्राम डोडा चूरा जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 57 हजार रूपये है। मामले में अफीम व डोडा चूरा व घटना में प्रयुक्त ट्रक जप्त कर धारा 17(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि महेश कुमार साहू निवासी ग्राम नागफैनी, थाना सिसई, जिला गुमला झारखंड से खरीद कर लाना बताए। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी महेश कुमार साहू पिता स्वर्गीय छेदी साहू उम्र 36 वर्ष  को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने रवि और लोकेश को अफीम और डोडा चूरा सप्लाई करना स्वीकार किया है जिसके बाद उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

      इस कार्यवाही में एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू, एएसआई मनोज पोर्ते, आरक्षक दीपक यादव, देवान सिंह, रूपदेव सिंह, सैथ्नक देवचंद, पंकज पटेल, रजनीश, मानसाय व सम्मत सिंह सक्रिय रहे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे