बिना सूचना बोर्ड लगाएं हो रहा सड़क निर्माण कार्य
संवाददाता-मंदीप सिंह
स्थान- खैरागढ़
बिना सूचना बोर्ड लगाए हो रहा सड़क निर्माण
लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम देवरी में सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रारंभ करने से पहले कार्य स्थल में सूचना पटल लगाया जाता है, लेकिन विभाग द्वारा यहां निर्माण कार्य से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे लोगों को सड़क के लागत की जानकारी नहीं मिल पा रही है।
वहीं विभाग के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे ठेकेदार निर्माण कार्य में मनमानी कर रहा है।
प्रारंभ करने से पहले कार्य स्थल में सूचना पटल लगाया जाता है, लेकिन विभाग द्वारा यहां निर्माण कार्य से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। जबकि कोई भी शासकीय कार्य प्रारंभ करने से पहले वहां पर कार्य का नाम, सड़क की लंबाई, प्रशासनिक स्वीकृति राशि, अनुबंधक का नाम, अनुबंध क्रमांक, दर, कार्य प्रारंभ की तारीख, उपअभियंता का नाम एवं मोबाइल नंबर, कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी का नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी प्रदर्शित करना होता है ताकि निर्माण कार्य में पारर्दर्शिता बनी रहे और लोग गड़बड़ी की शिकायत संबंधित अधिकारी से कर सकें। मगर यहां तकनीकी विवरण का कोई भी सूचना पटल नहीं लगाया गया है। सड़क में पुल पुलिया, सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य के बारे में ग्रामीणों को पता ही नहीं कौन से विभाग का है , कितनी लागत राशि से सड़क बन रही है और कहां से कहां तक सड़क बनना है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का निरीक्षण अभी तक नहीं किया गया हैं, जिसके चलते ठेकेदार की मनमानी एवं विभाग की अनदेखी के चलते निर्माण कार्य ढप पड़ा हुआ है
ग्रामीणों का कहना है कि यह निर्माण कार्य को लगभग दो से ढाई साल हो गया लेकिन अभी तक निर्माण कार्य अधूरा है तथा ठेकेदार द्वारा घटिया सामान का प्रयोग किया जा रहा हैं जिससे आने वाले समय में हम ग्रामीणों को ही तकलीफ होगी ।
0 Comments