खैरागढ़ टेंट हाउस गोदाम में, लगा भीषण आग
लाखों रुपए का नुकसान
संवाददाता- मंदीप सिंह
जिला के सी जी
खैरागढ़ के नामचीन व्यापारी राजेश टेंट हाउस के गोदाम में लगा भीषण आग । प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेठपारा निवासी राजेश रजक का यह गोदाम था। आग इतनी भीषण थी कि आस पास के इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया एवं लोगों ने जान बचाने के लिए घर छोड़कर सुरक्षित स्थान का चयन किया । आग किन कारणों से लगा अभी तक जानकारी नहीं मिली । जिसमें लगभग 10 लाख के आस पास का सामान जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है गोदाम में गैस सिलेंडर पंडाल,खुर्शी,पर्दा, गद्दा एवं अन्य सामान मौजूद थे ।जिसमें 8नग गैस सिलेंडर में 5 नग सिलेंडर भरे हुए थे व 3 नग सिलेंडर खाली थे।अभी तक मौजूदा स्थिति में किसी भी प्रकार के हताहत होने की जानकारी नहीं हैं। सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस विभाग की टीम पहुंची जिनकी सूझ बूझ एवं आम जन के सहयोग से खैरागढ़ नगर बड़ा हादसा टला।
0 Comments