Ticker

6/recent/ticker-posts

Khairagarh: खरीफ 2025: किसानों से बीज और उर्वरक का पहले से उठाव करने की अपील

खरीफ 2025: किसानों से बीज और उर्वरक का पहले से उठाव करने की अपील


संवाददाता-मंदीप सिंह 

स्थान- खैरागढ़ 


खैरागढ़.कृषि विभाग ने खरीफ 2025 की तैयारियों को लेकर किसानों से अपील की है कि वे समय रहते बीज और उर्वरक का उठाव कर लें। उपसंचालक कृषि, श्री राजकुमार सोलंकी ने बताया कि मानसून से पहले बुवाई की तैयारी के लिए जिले की सहकारी समितियों में प्रमाणित बीज और उर्वरक का भंडारण किया जा रहा है।



उन्होंने जोर दिया कि खरीफ सीजन शुरू होने से पहले खेत की तैयारी, मेड़ों की सफाई और बीज-उर्वरक जैसी जरूरी चीजों का इंतजाम करना बहुत महत्वपूर्ण है। मानसून के समय पर आने पर बुवाई में देरी न हो, इसलिए किसानों को चाहिए कि वे अभी से अपनी जरूरत के अनुसार सामग्री उठा लें।


श्री सोलंकी ने जानकारी दी कि इस साल जिले में खरीफ फसलों के लिए कुल 6130 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य है, जिसमें मुख्य रूप से धान का बीज शामिल है। अब तक विभिन्न सहकारी समितियों में 840 क्विंटल प्रमाणित धान बीज भंडारित किया जा चुका है, और यह प्रक्रिया लगातार जारी है। खरीफ 2025 के लिए जिले को 29730 मीट्रिक टन उर्वरक का लक्ष्य मिला है, जिसमें से वर्तमान में 4138 मीट्रिक टन उर्वरक जिले में उपलब्ध है और समितियों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जा रहा है।


उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे समितियों में रखे बीज और उर्वरक को अपनी आवश्यकतानुसार जल्द से जल्द उठा लें, ताकि गोदामों में जगह बन सके और अगली खेप का भंडारण आसानी से किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments