डोंगरगढ़ हरनसिंघी , माटेकट्टा स्कूल 22लाख की निर्माण अधूरा 2023 से चल रहा निर्माण कार्य,
डोंगरगांव के दबंग नेता द्वारा बहुत धीरे करवारहे हैं निर्माण कार्य,
माटेकट्टा प्राथमिक शाला निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन छत अभी से सीपेज निर्माण कार्य कछुए के गति से ऐसे नेताओं को सिर्फ कमाई चाहिए चाहे वह छोटे बच्चे की शिक्षा से जुड़ा हो,इन्हें अपने कमाई से मतलब हैं ।क्योंकि खुद की बच्चों की पढ़ाई प्राइवेट स्कूलों में
सूत्रों के माने सरपंच ,सचिव,इंजीनियर को अपनी नेतागिरी की दंबगई रौब दिखाते हुए गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहा हैं।
आगे देखने वाली बात हैं,इस डोंगरगांव के दबंग नेता को अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य के लिए और कितना समय दिया जाता हैं।
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

0 Comments