लोकेशन बालोद
संजय कुमार
साइबर जागरूकता एवं नशामुक्ति अभियान – हायर सेकंडरी स्कूल चिखली में आयोजित कार्यक्रम
➡️ पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल के नेतृत्व, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी श्री देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में बालोद पुलिस द्वारा निरंतर साइबर जागरूकता एवं नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
➡️ इसी क्रम में 26 सितम्बर को शास. हायर सेकंडरी स्कूल चिखली में साइबर सेल टीम एवं महिला सेल स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
कार्यक्रम की मुख्य बातें :
🔹 साइबर सुरक्षा
APK फाइल डाउनलोड करने के नुकसान
ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, सोशल मीडिया अपराध
1930 साइबर हेल्पलाइन एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत की प्रक्रिया
🔹 महिला एवं बाल संरक्षण
महिला हेल्पलाइन 1091, महिला सहायता 181
चाइल्डलाइन 1098
घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, बाल शोषण जैसे अपराधों की रोकथाम पर चर्चा
🔹 नशामुक्ति अभियान
नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभाव
सड़क दुर्घटनाएं, अपराध एवं पारिवारिक विवाद से संबंध
छात्रों को नशा न करने का संकल्प
विशेष उपस्थिति :
साइबर सेल बालोद से प्र.आर. रूम लाल चुरेंद्र, प्र.आर. भुनेश्वर मरकाम, महिला सेल से एएसआई सीता गोस्वामी, म.आर. द्रौपती साहू, सरपंच रम्हऊ राम, प्राचार्य संजय ठाकुर, रेडक्रास प्रभारी चन्द्रशेखर पवार, टामिन साहु, दीप्ति कोसमार्य, सुषमा यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
👉 यह अभियान जिले में लगातार आयोजित किया जाएगा ताकि “साइबर सुरक्षित एवं नशामुक्त समाज” का निर्माण हो सके।

0 Comments