Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गुकोंदल में एग्रीस्टेक और टोकन व्यवस्था ठप, किसान परेशान*

 *दुर्गुकोंदल में एग्रीस्टेक और टोकन व्यवस्था ठप, किसान परेशान*



​दुर्गुकोंदल। क्षेत्र में सरकार द्वारा लागू की गई एग्रीस्टेक और टोकन प्रणाली किसानों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गई है। तकनीकी खामियों के चलते किसान अपनी उपज की खरीदी के लिए टोकन नहीं कटवा पा रहे हैं, जिससे उन्हें लगातार कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।​किसानों का कहना है कि CSS सेंटरों पर एग्रीस्टेक प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद, ऑनलाइन सिस्टम पर 'एग्रीस्टेक एवं UFR लंबित' दिखा रहा है। न तो वे मोबाइल से ऑनलाइन टोकन काट पा रहे हैं और न ही सोसायटी स्तर पर समस्या का समाधान हो पा रहा है, क्योंकि 'क्वेरी फॉरवर्ड' करने वाली संबंधित एप्लिकेशन भी बंद है।

​सोसायटी और केंद्रों के लगातार चक्कर लगाने से किसानों का बहुमूल्य समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है। किसानों ने मांग की है कि एग्रीस्टेक, UFR और टोकन व्यवस्था में आ रही इन गंभीर तकनीकी खामियों को तुरंत ठीक किया जाए ताकि खरीदी प्रक्रिया बिना रुकावट शुरू हो सके।

Post a Comment

0 Comments