Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: चौकी चिखली पुलिस व सायबर सेल की कार्यवाही

 चौकी चिखली पुलिस व सायबर सेल की कार्यवाही 

अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

12600 एमएल शोले देशी प्लेन शराब व मो.सा. जप्त 



   पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भापुसे) के पर्यवेक्षण में जिले मे अवैध गांजा, शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाश, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान कार्यवाही मे दिनांक 15.12.2025 की रात्रि मे चिखली पुलिस व सायबर सेल की टीम द्वारा पुख्ता सूचना के आधार पर दीनदयाल कालोनी रोड पानी टंकी के पास घेराबंदी कर आरोपी रितेश रजक पिता सहदेव रजक उम्र 34 साल साकिन पुराना ढाबा थाना लालबाग जिला राजनांदगांव छ.ग. को पकड़े आरोपी के कब्जे से 70 पौवा शोले देशी प्लेन शराब कुल 12600 एमएल कीमती 5600 रूपये एवं मो.सा. टीव्हीएस जुपीटर क्र. सीजी 08 बीसी 4240 कीमती लगभग 30000 रूपये कुल जुमला कीमती 35600 रूपये को जप्त कर किया गया । आरोपियो के विरूद्ध धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत साक्ष्य सबुत पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी आदतन अपराधी है आरोपी के खिलाफ पूर्व मे कई मामले आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज है ।  

टीप:- क्षेत्र मे कानून शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध गांजा, शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाष, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

           उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, म.प्र.आर.  वंदना पटले, आर0 आदित्य सोलंकी, चन्द्रकपुर आयाम, नागेश्वर साहू, जयराम निषाद, तामेश्वर भुआर्य, सायबर सेल आर. अमित सोनी, जोगेश राठौर एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments