पेय जल समस्या से त्राहि त्राहि हो रहे बोइरगांव के ग्रामीण,जनप्रतिनिधियों एंव शासन प्रशासन से लगा रहे उम्मीद की गुहार
लोकेशन महासमुंद ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता
नर्रा : बोइरगांव में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है पिछले दिनों PHE विभाग एंव एनजीओ के माध्यम से जल संरक्षण को लेकर ग्राम बोइरगांव में जल संरक्षण एंव जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया तब जिसमे गांव की महिला समूहों को सदस्य के रूप में नामाकन करवाया गया ।
जिस पर गांव की महिला समूह की सदस्यों ने पेयजल समस्या को लेकर PHE विभाग को अवगत कराते हुए बोइरगांव में पेयजल समस्या से त्राहि त्राहि हो रहे ग्रामीणों को दुर्गति बताई।
महिला स्व.सहायता समूह की अध्य्क्ष वंदना ठाकुर ,पंच प्रीतू सिंह ठाकुर ,फुलेश्वरी यादव ,
रनवे ग्रामीण शिवानन्द साहू,केशराम महानन्द
ने बताया कि ग्राम बोइरगांव में पेयजल समस्या बहुत बड़ी समस्या बन गई है ,ग्रामीण पीने के पानी के लिए दर दर भटक रहे है।गांव में लगभग 18 से 20 की संख्या में हैंड पंप है लेकिन एक तिहाई हैंडपम्प वर्षो से जर्जर अवस्था मे है,गांव के चौक चौराहो में पानी टंकी बनवाया गया लेकिन
वह भी मेंटनेंस के अभाव में जर्जर हो चुका है।
गांव के लोग निस्तारी के लिए दूर तालाब नदी नालों पे तपती धूप में जाने मजबूर है।
स्कूल में भी पानी की समस्या से स्कूली बच्चे जूझते है ,भोजन पकाने एंव भोजन के बाद बच्चे हाथ एंव अपने जुठे बर्तन धोने स्कूल परिसर से बाहर दूर दूर भटकते है यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति है ऐसा लगता है जैसे
जल जीवन मिशन योजना बोइरगांव के दहलीज में आकर दम तोड़ते दिख रही है।
वही महिला समूह के सभी सदस्यों ने गांव के सरपँच पंच सहित अपने जन प्रतिनिधियों पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए समस्या के समाधान न करने की बात कही।
एंव सभी महिला समूह एंव ग्रामीणों ने PHE विभाग सहित अपने जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाई है की जल्द से जल्द पेयजल समस्या का समाधान निकाले अन्यथा ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे।
क्या कहते है जनप्रतिनिधि
हम लोग गांव की पेयजल समस्या दूर करने निरन्तर प्रयास कर रहे है गांव के सीमा क्षेत्रों में बोर खनन भी करवाया गया है लेकिन सफल नही हो पाया ,हमारे द्वारा पेयजल समस्या की गंभीरता से लेते हुए PHE विभाग को भी सूचित किया गया है लेकिन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नही किया जा रहा है।
जन आंदोलन में वंदना ठाकुर,प्रीतू सिंह ठाकुर ,दुलेश्वरी यादव ,रोशन बाई यादव ,बम्लेश्वरी यादव,पूर्णिमा साहू,प्रितबसन्त यादव,विद्यालक्ष्मी यादव,केशराम महानन्द,शिवानन्द साहू,सुरेन्द्र यादव,दीपचंद यादव सहित बड़ी संख्या में महिला समूह की महिलाएं एंव ग्रामीण जन मौजूद रहे।
वीरेंद्र महानन्द सरपँच बोइरगांव
0 Comments