Ticker

6/recent/ticker-posts

पांचवी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए

 श्रमजीवी पत्रकार संघ के अवस्थी बने प्रदेश अध्यक्ष

पांचवी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए



गरियाबंद छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का त्रिवार्षिक आमसभा रायपुर में आयोजित हुई ,जिसमे प्रदेश कार्यकारिणी का  निर्वाचन सम्पन्न हुआ 

प्रदेश अध्यक्ष पद पर पांचवी बार श्री अरविंद अवस्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए

प्रदेश के कोने कोने से आये पत्रकारों ने किया भब्य स्वागत किया एवम प्रदेश महासचिव सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ महासचिव विश्व दीपक राई बिलासपुर,कोषाध्यक्ष अनिल पवार रायपुर,उपाध्यक्ष हरबंश अरोरा बालोद,श्याम किशोर शर्मा राजिम,राजेश मिश्रा रायपुर,मोहन तिवारी रायपुर,अब्बास अली सारंगढ़,राजेश शुक्ला कांकेर,   सलाहकार तिलक राज सलूजा बिलासपुर,उपेंद्र तिवारी जांजगीर,फारुख मेमन गरियाबंद,मनोज मिश्रा पिथौरा,प्रदेश सचिव( कार्यालय)

रेणु मिश्रा धरसींवा प्रदेश सचिव,दिनेश मिश्रा कसडोल,विनोद शर्मा कोरिया,निर्मल सलूजा कवर्धा,प्रदेश सहसचिव

राजेश रायचुरा धमतरी,

अनिल मानिकपुरी, राजनांदगांव ,भूपेंद्र धर दीवान भाटापारा ,

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

सन्तोष ताम्रकार दुर्ग ,

सुरेश अवस्थी कांकेर

सुधीर जैन जगदलपुर,

संदीप झा नारायणपुर,सभी पदाधिकारियों को गरियाबंद जिला ,ब्लॉक इकाइयों ने बधाई दी है,प्रमुख रूप से राष्ट्रीय पार्षद अख्तर मेमन, संभागीय उपाध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,अध्यक्ष गोरेलाल सिन्हा ,महासचिव पुरुषोत्तम पात्र,ब्लॉक अध्यक्ष संजय दुबे, फिगेश्वर के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा,अरेंद्र पहाड़िया,यशवंत यादव,उज्जवल जैन,संतोष जैन,समद खान,नरेंद्र तिवारी,हसन खान,चंद्रशेखर यादव,सज्जन शर्मा ,अश्वनी सिन्हा,मनोज वर्मा,देवा मरकाम,योगेश शर्मा,रूपेश साहु,पुलस्त शर्मा,रामकृष्ण ध्रुव,मोहन कुशवाहा,प्रवीण बाम्बोड़े,निर्भय सिंह ठाकुर,चंद्रप्रकाश साहु, अनंतनारायण तिवारी,गिरीश गुप्ता,ओंकार पर्वते,प्रतीक मिश्रा,अश्विनी अवस्थी,आयुष दुबे,कृष्ण कुमार त्रिपाठी,ईश्वर यादव, ललित कौशिक,है

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे