Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: चैतुरगढ़ के रैंप मरम्मत कार्य का एसडीएम ने किया निरीक्षण

 चैतुरगढ़ के रैंप मरम्मत कार्य का एसडीएम ने किया निरीक्षण

चैतुरगढ़ के क्षतिग्रस्त रैम्प एवं सड़क का मरम्मत कार्य अंततः आरंभ कर दिया गया है। जिसका निरीक्षण करते हुए एसडीएम पाली श्रीमती ममता यादव ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं ।

गत वर्ष बरसात के मौसम में भारी बारिश से चैतुरगढ़ किले की सीधी चढ़ाई माता के दर्शन के लिए बनाए गए रैंप सड़क का एक बड़ा भाग क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस पर भक्त और पर्यटक जान जोखिम में डालकर आना-जाना कर रहे है। इसे लेकर कई बार शिकवे शिकायत हुई लेकिन नवरात्र पर्व बीत जाने के बाद भी सुधार नहीं हो पाने से भक्तों में एवं ग्रामीणों में आक्रोश एवं असंतोष व्याप्त था। लगभग 10 महीने बाद अब जाकर मरम्मत कार्य आरंभ हुआ है।

एसडीएम पाली ममता यादव के द्वारा चैतुरगढ़ मे रैम्प ,एप्रोच रोड, साइड वाल एवं रेस्ट हाउस मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान श्री टिकरिया अनुभाग अधिकारी वन , व्ही के राठौर सीईओ जनपद पंचायत पाली ,श्री जोगी वन परीक्षेत्र अधिकारी पाली, शाहनवाज खान उप अभियंता सरपंच ग्राम पंचायत जेमरा, एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। माना जा रहा है कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम श्री बघेल चैतुरगढ़ भी पहुंच सकते हैं। इस कारण प्रशासन सक्रिय होकर सुधार मरम्मत सहित अन्य सभी कार्यों को शीघ्रता शीघ्र पूर्ण करने में जुटा हुआ है। सूत्रों के अनुसार 10 से 15 जून  के बीच सीएम श्री बघेल, चैतुरगढ़ पहाड़ क्षेत्र के किसी गांव पहुंच कर ग्रामीणों से रूबरू हो सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments