Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: सरकार ने दी शराब प्रेमियों को नई सौगात दल्ली राजहरा में शुभारंभ हुवा प्रीमियम वाइन शॉप...

लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


सरकार ने दी शराब प्रेमियों को नई सौगात दल्ली राजहरा में शुभारंभ हुवा प्रीमियम वाइन शॉप...


नगर में शासकीय प्रीमियम शराब दुकान का शुभारंभ


शराब प्रेमियों में उल्लास, मिलीजुली प्रतिक्रियाएं भी 



दल्ली राजहरा। प्रदेश की सुशासन वाली साय सरकार ने दल्ली राजहरा के शराब प्रेमियों को बड़ी सौगात दी है। यहां के शराब प्रेमी लोगों को अब अच्छी क्वालिटी की शराब मिलने लगी है। यहां के सोम रस प्रेमी अब प्रीमियम का लुत्फ उठाने लगे हैं।

दरअसल छत्तीसगढ़ शासन की प्रदेशव्यापी योजना के तहत प्रत्येक नगर में प्रीमियम श्रेणी की शराब दुकानों की स्थापना का कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में दल्ली राजहरा में भी हाल ही में शासकीय प्रीमियम शराब दुकान का उद्घाटन किया गया। दुकान की शुरुआत के बाद नगर में उत्सुकता के साथ-साथ विभिन्न वर्गों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सुनने को मिल रही हैं। शराब प्रेमी जहां आल्हादित हो उठे हैं, मुख्यमंत्री से कह रहे हैं- थैंक्स साय जी। वहीं आम नागरिक इस पहल को सामाजिक पतन का एक और जरिया करार दे रहे हैं।दुकान खुलने की सूचना मिलते ही मदिरा प्रेमियों के बीच उल्लास छा गया है। उनका कहना है कि प्रीमियम श्रेणी की गुणवत्तापूर्ण शराब अब स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होने से बाहर के शहरों पर निर्भरता कम होगी। साथ ही शासकीय नियंत्रण में उपलब्ध उत्पादों की शुद्धता व सुरक्षा को लेकर भी वे संतुष्टि व्यक्त कर रहे हैं। नगर के कई नागरिक यह उम्मीद जता रहे हैं कि प्रीमियम दुकान की शुरुआत से लंबे समय से विभिन्न वार्डों में चल रहा अवैध शराब कारोबार तथा मिलावटी मदिरा की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगेगा। उनका मानना है कि जब शुद्ध मदिरा आसानी से उपलब्ध होगी, तो अवैध धंधों की मांग स्वतः कम हो जाएगी। इसके अलावा पहले शासकीय दुकान तक पहुंचने में रास्ते की दुर्गम स्थिति का सामना करना पड़ता था, जिससे अब राहत मिलने की संभावना है।


हालांकि कुछ मोहल्लों के निवासियों ने दुकान की स्थापना पर चिंता भी जताई है। उनका कहना है कि ऐसी दुकानों की उपलब्धता बढ़ने से सामाजिक परिवेश पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। विरोध करने वाले लोग इस बात पर जोर दे रहे हैं कि इस प्रकार के निर्णयों में स्थानीय जनमत एवं क्षेत्रीय परिस्थितियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। फिर भी नगर के अधिकांश लोगों का मानना है कि प्रीमियम दुकान शुरू होने से अवैध शराब बिक्री में कमी आएगी, जिससे न केवल राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि सुरा प्रेमियों का मिलावटी व हानिकारक शराब के सेवन से बचाव होगा। 

Post a Comment

0 Comments