Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: महासमुंद पुलिस का नवाचार थाना पटेवा परिसर में बाल मित्र परिसर (बाल उद्यान) का किया गया शुभारंभ

 महासमुंद जिला ब्यूरो आशीष गुप्ता       

                  दिनांक 01.06.2022


➡️महासमुंद पुलिस का नवाचार थाना पटेवा परिसर में बाल मित्र परिसर (बाल उद्यान) का किया गया शुभारंभ

➡️बाल उद्यान से पुलिस एवं जनता के मध्य आपसी सामंजस्य स्थापित होगा व जनता का पुलिस के प्रति बढ़ेगा विश्वास

पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ल के निर्देशानुसार कम्युनिटी पुलिस के तहत थाना प्रभारी पटेवा द्वारा पुलिस एवं आमजनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने तथा क्षेत्र के बालक बालिकाओ शारीरिक विकास हेतु थाना परिसर में क्रीडा एवं मनोरंजन के लिये बाल मित्र परिसर (बाल उद्यान) का निर्माण कराया गया। बाल उद्यान में बालक बालिकाओ के लिये झूला, फिसलपट्टी, रस्सी रोब, सीढ़ी, घोड़ा झूला, सर्कल झूला आदि लगाया गया है। राष्ट्रीय राज्यमार्ग के राहगीरो के लिये उत्तम पेयजल की व्यवस्था की गई है। जिसका आज दिनांक 01/06/2022 को शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विनोद सेवन लाल चन्द्राकर विधायक महासमुन्द एवं संसदीय सचिव छ.ग. शासन के करकमलों से पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री विवेक शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा  टेंभुरकर आदि उपस्थित रहे ।मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस प्रशासन की इस नवाचार व सराहनीय कार्य के लिए तारीफ की जिससे पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम होगी और विश्वास भी बढ़ेगा व उनके द्वारा थाना परिसर में बाउंड्रीवाल व वाहन शेड निर्माण में सहयोग की घोषणा की।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि हमारा यह प्रयास रहेगा कि जिले के और भी थानों में इस प्रकार से बाल उद्यान प्रारम्भ किया जाए व जनता के और नजदीक पहुँचा जा सके। 

कार्यक्रम में अतिथियो को स्मृति चिन्ह व श्रीफल भेंट का सम्मानित किया गया ।बाल उद्यान शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री लक्ष्मण पटेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष, श्री हेमन्त डड़सेना जनपद सदस्य मुनगासेर, श्री रामेश्वर उर्फ गब्बर साहू जनपद सदस्य छिलपावन, श्री राजू धु्रव जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधी, श्री नरेन्द्र कुमार कौशिक प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग, श्री मनिहार धु्रव सरपंच ग्राम पंचायत जोगीडीपा, श्री रमन सिंह ठाकुर जोन प्रभारी, श्री झनक राम सिन्हा सरपंच प्रतिनिधी पटेवा, श्री हरिराम पटेल सरपंच ग्राम पंचायत चिरको

, श्री पतिराम बघेल सरपंच ग्राम पंचायत लखनपुर, श्री पवन दीवान सरपंच ग्राम पंचायत मुनगासेर, श्री प्रकाश चन्द्राकर सरपंच ग्राम पंचायत बरेकेल कला, श्री पवन डड़सेना सरपंच प्रतिनिधी ग्राम पंचायत पचरी, श्री अश्वनी टोण्ड्रे सरपंच प्रतिनिधी ग्राम पंचायत छिन्दौली, श्री छबिलाल धृतलहरे उपसरपंच ग्राम जोगीडीपा, श्री नोहर निषाद पंच पटेवा, श्री देवराज साहू पत्रकार पटेवा, श्री मदन पटेल व्यपारी संघ के अध्यक्ष पटेवा, श्री रूपेन्द्र तिवारी, श्री गंगाराम पटेल, श्री खोमलाल सिन्हा, श्री राजू साहू, श्री मानिक साहू, श्री सत्यवान ध्रुव, श्री रोशन पटेल, श्री खिलावन ध्रुव, श्री डोमन महानंद, श्री तिरथ ठाकुर, श्री दीपक सिन्हा एवं आसपास के अन्य ग्रामीण एवं लगभग पचास की संख्या में बालक-बालिकाएं तथा थाना पटेवा स्टाफ के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे