Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: दिव्यांगजनों की 6 सूत्रीय मांगों पर बड़ा आंदोलन

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


दिव्यांगजनों की 6 सूत्रीय मांगों पर बड़ा आंदोलन


छत्तीसगढ़ में दिव्यांगजन अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से नवा रायपुर में धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि शासन–प्रशासन लगातार आश्वासन दे रहा है, लेकिन अब तक किसी भी मांग पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।


दिव्यांगजनों की 6 सूत्रीय मुख्य मांगें इस प्रकार हैं—



1️⃣ फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र धारकों की राज्य मेडिकल बोर्ड से पुनः जाँच करवाकर उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए।

2️⃣ दिव्यांगजन पेंशन 500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रतिमाह की जाए और बीपीएल की बाध्यता समाप्त हो।

3️⃣ सभी विभागों में दिव्यांग कोटे के बैकलॉग पदों पर विशेष भर्ती अभियान चलाकर विज्ञापन जारी किया जाए।

4️⃣ 21 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित दिव्यांग युवतियों को महतारी वंदन योजना में शामिल किया जाए, तथा दिव्यांगता के कारण विवाह न होने पर अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी जाए।

5️⃣ शासकीय सेवाओं में दिव्यांग अधिकारियों–कर्मचारियों को 01 नवंबर 2016 से पदोन्नति में आरक्षण लागू किया जाए और स्पष्ट परिपत्र जारी हो।

6️⃣ कोरोना काल से पहले लिए गए दिव्यांगजनों के स्वरोजगार ऋण को माफ किया जाए और बिना गारंटर नया लोन उपलब्ध कराया जाए।


दिव्यांग संगठन का कहना है कि 26 मार्च 2025 को मरीन ड्राइव से जय स्तंभ चौक तक निकाले गए उनके “स्वाभिमान मार्च” को पुलिस ने रोक दिया और प्रदर्शनकारियों को 5 दिन तक रोके रखा। प्रतिनिधि मंडल को कई बार सचिव और समाज कल्याण मंत्री से मिलाया गया, लेकिन समाधान आज तक नहीं हुआ है।


दिव्यांगजनों ने चेतावनी दी है कि यदि 02 दिसंबर 2025 तक इन 6 सूत्रीय मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया, तो वे 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस का राज्यभर में बहिष्कार करेंगे। आंदोलनकारियों ने सरकार को संभावित स्थिति के लिए जिम्मेदार भी ठहराया है।

Post a Comment

0 Comments