Ticker

6/recent/ticker-posts

Jashpur: प्राथमिक स्कूल के क्लास में सो रहे थे गुरू जी, कहा- खाना खाते खाते आ गई नींद

प्राथमिक स्कूल के क्लास में सो रहे थे गुरू जी, कहा- खाना खाते खाते आ गई नींद


नितीश कुमार /जशपुर


सरकार भले ही शिक्षा व्यवस्था सुधराने के लिए लाख प्रयास कर रही हो, लेकिन शिक्षकों के सहयोग के बिना यह प्रयास अधूरा है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य के ओडिशा सीमा से लगे प्राथमिक शाला रेंगारमुंडा विद्यालय में एक शिक्षक कक्षा में ही सोते पाए गए।

अजय बड़ा नाम के यह सहायक शिक्षक क्लास के बीच में ही टेबल को तकिया बना कर सोए हुए थे। पत्रकार के फोटो खींचने पर वह आराम से खर्राटे मार रहे थे हेड मास्टर द्वारा जबरन जगाया गया तो कहने लगे कि बच्चों को खाना खिला कर अजय सर सो गए थे। जब अजय से नींद की आंखें खुली तो कहने लगे  कि मेरा सिर दर्द गला दर्द करने लग गए । इसके बाद आंख लग गई।


वही विद्यालय  में तैनात फिर मास्टर से पूछा गया तो गोलमाल जवाब देते हुए बातें बात को टालमटोल करने लगे  और बोलने लगे कि शराब नहीं पिए हैं बस ऐसे ही सो गए थे।


इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी सी.आर.भगत  से संपर्क करने पर उन्होंने कहा, "यह बहुत ही शर्मनाक बात है। मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।" 

Post a Comment

0 Comments