Ticker

6/recent/ticker-posts

Khairagarh: जिपं. अध्यक्ष गीता घासी साहू ने विभिन्न विषयों पर अधिकारियों से ली जानकारी

 जिपं. अध्यक्ष गीता घासी साहू ने विभिन्न विषयों पर अधिकारियों से ली जानकारी 



खैरागढ़- राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू ने राजनांदगांव जिला अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा कर जानकारी ली गई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कोविड से सम्बन्धित जानकारी लेते हुए बताया कि वर्तमान में कोरोना बहुत तेजी से फैल रही है।यह सभी उम्र के लोगों को आसानी से संक्रमित कर रहा है उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने, भीड़भाड़ जगहो में जाने से बचने के साथ कोरोना का टीका लगाने की अपील की है साथ ही कोविंड़  संक्रमण के बचाव एवं उपचार के सभी काम सजगता के साथ किया जाय जिससे लोगों को त्वरित और बेहतर सुविधा पहुँचाई जा सके। श्रीमती गीता घासी  साहू ने आगे कहा कि जिला प्रशासन कोविंड़ संक्रमण  को रोकने हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में कोविंड़ संक्रमण को रोकने सतत निगरानी एवं सजगता रखी जाए।टीकाकरण का कव्हरेज बढ़ाने के लिए टीम बढ़ाएं, उसके साथ ही डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन करें।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौधरी ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को महाअभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए घर-घर दस्तक दी जा रही है। फ्रंटलाईन वर्कर के टीकाकरण के लिए विभागों से समन्वय किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments