नगर में नशेड़ी और असामाजिक तत्व सक्रिय*
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
नगर पंचायत पाली की आबोहवा इन दिनों बिगड़ सी गई है। सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्व सक्रिय हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
नगर के एकमात्र हाई स्कूल खेल मैदान में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। यह ऐसे युवा वर्ग हैं जो नशे की लत में सराबोर हो चुके है।जो इस खेल मैदान परिसर में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल, शासकीय उच्च्तर माध्यमिक शाला, मंगल भवन, आंगनबाड़ी भवन प्राईमरी स्कुल, सांस्कृतिक मंच ,सांस्कृतिक भवन को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। इतना नहीं स्कूली बच्चों को परेशान भी करने लगे हैं। आए दिन मारपीट तथा छेड़खानी की घटनाएं हो रही है। देर रात तक जाम छलकाए जा रहे हैं और डिस्पोजल, चखना, शराब की बोतलें गुटखा ,रेफर ,जगह-जगह फैला रहे हैं। जबकि यह क्षेत्र नगर के खेल एवं शिक्षा का केंद्र बिंदु है इसके बाद भी दिन या रात 24 घंटे नशेड़ी लोगों का डेरा लगा रहता है ।इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो कई और छात्र तथा युवा इनके संपर्क में आकर अपना भविष्य गर्त में डालेंगे। नगर के बुद्धिजीवी वर्ग ,नगरीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन शायद इसे हल्के में ले रहा है। हालांकि नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र ने इस पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए शीघ्र ही थानेदार, नगर के पार्षद और बुद्धिजीवी, समाजसेवी लोगों की एक टीम बनाकर अभियान चलाने की बात कही है। वहीं थाना प्रभारी श्री यादव ने भी कहा कि जिला पुलिस विभाग द्वारा असामाजिक तत्वों और नशेड़ीयों के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा है। और पाली तथा आसपास के क्षेत्रों में भी सक्रियता से कार्यवाही की जाएगी ।
0 Comments