Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: आवास योजना में किश्त एवं नोटिस से परेशान,पीड़ित हितग्राही ने दिया एस डी एम गंडई को सामूहिक जवाब।

 लोकेशन:-गंडई

रिपोर्ट:-रवि रजक


आवास योजना में किश्त एवं नोटिस से परेशान,पीड़ित हितग्राही ने दिया एस डी एम गंडई को सामूहिक जवाब।


0 वर्ष 2020 में स्वीकृत 945 परिवारों को एक भी किश्त जारी नही,इन पर शासन  करे पहल।

0  आवास योजना से बेघर एवं पीड़ित परिवारों का शानदार जंगी प्रदर्शन।

0  एस डी एम रात्रे ने कही नोटिस पर नही होगी कार्यवाही,राशि आबंटन के लिए करेंगे पहल।




गंडई पंडरिया:- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत  पक्का मकान का सपना देख रहे हितग्राही ने अपने घरों को तोड़ दिया,कुछ दिन बाद लोगो के खाते में पहली किश्त आई उसके बाद राशि आई ही नही,बताया जाता है कि पी एम आवास योजना के तहत हितग्राहियो को 04 किश्तों में मिलने वाली सहायता राशि रोक दी गई है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  क्षेत्र के लगभग 476 परिवारों को गंडई एस डी एम द्वारा आवास योजना में मकान निर्माण में रुचि नही लेने एवं लगातार आदेश का अवहेलना का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया गया है,और नोटिस में हितग्राही को  राशि गबन का मामला बताया गया है,आवास योजना में मिले हितग्राहियो को कुछ हितग्राही को एक कुछ को दो एवं कुछ भाग्यशाली को तीसरा किश्त देकर प्रशासन वाहवाही लूट रही है, यही कारण है कि लोग आधे अधूरे घरों को बनाकर ही रह गए है।प्रधानमंत्री आवास योजना का पूरे ब्लॉक में हाल बेहाल है,योजना के तहत बनाये जा रहे,मकान किश्त के अभाव में अधूरे पड़े हुए है,आगे निर्माण कार्य ठप हो गया है,आधे अधूरे मकान खण्डहल में तब्दील होने लगा है,कल सोमवार को ऑफिस खुलते ही क्षेत्र के लगभग 20 से 25 गांवों के पीड़ित हितग्राही जिसमे वनांचल के ग्राम पैलीमेटा 


ढाबा, लिमो, संबलपुर, बिरनपुर चकनार,सर्राकापा,बुढासागर,गर्रा धोधा,कालेगोंदी,मरदकठेरा,नेवासपुर चिलगुड़ा,बिरखा, बरबसपुर, मुंडाटोला दिया, इरिमकसा, लालपुर, छिराहीडीह, पथर्रा, कृतबाँस, खोडा, मानपुर, मज़गाव, देवपुरा, गोकना,बागुर,भूर्भुसी,दनिया


चारभाठा,अचानकपुर,चुचरूंगपुर,संडी,सहित अनेक गांव से पीड़ित हितग्राही पहुँचकर अपना दुखड़ा अधिकारी को बताया है,पीड़ित परिवार के मुखिया एवं उनके परिजनों ने बताया कि किश्त समय पर नही मिलने से मार्केट से अपना आभूषण गिरवी रखकर, तो किसी ने मटेरियल सफ्लायर के द्वारा लगातार कराए गए काम के पैसे के लिए दबाव बनाया तो क्या करे किसी ने अपने खेत एवं जमीन को बेचकर आवास योजना का निर्माण कराया कई ऐसे परिवार भी है जो भूमिहीन है, मजदूरी के बदौलत परिवार चलाते है,उसका भी आवास निर्माण किश्तों के अभाव में अधूरे पड़े हुए है, जो कुछ लोग अपना कच्चा आशियाना  तोड़कर सरकार के योजना ने बेघर कर दिया,


ब्लॉक में लगभग एक हजार से अधिक के आसपास ऐसे मकान है जिसके मकान पूरे हो चुके है, वर्ष 2017 में संबलपुर के रूखमणी/ शत्रुहन जिसका मकान पूरे बनकर रंगरोहन भी हो चुका है निवास भी करने लगे है, लेकिन इसको अभी तक केवल एक ही किश्त मिला है, लोगो का कहना है कि शासन प्रशासन द्वारा किश्त की राशि नही मिल रही है,जिसके चलते वे अपने सपने के घरों को पूरा नही कर पा रही है,


बताया जाता है कि आवास निर्माण का किश्त  प्रथम 25हजार, दूसरा 45हजार, तीसरा 45हजार और चौथा  15हजार, क्रमवार मिलता है। पिछले 03 वर्षों से ब्लॉक सहित पूरे प्रदेश में आवास स्वीकृत नही हुआ था,वर्ष 2019 में जो आवास स्वीकृत हुआ है,उसमे हितग्राही को आवास योजना का किश्त अपूर्ण है, वर्ष 2019-20 में पूरे ब्लॉक में स्वीकृत  2237 मकान  में से 476 हितग्राही को नोटिस जारी किया गया है, 


कर्ज लेकर निर्माण किया पूरा अब देनदार कर रहा परेशान।


ग्रामीणो का कहना है कि उसे तीन से चार साल पहले पी एम आवास योजना के तहत जोर शोर से निर्माण शुरू किया था,लेकिन अब छत ढलाई की बारी आई तो किश्त आना बंद हो गया है,आवास मित्र भी परेशान है, उनको भी अधूरे मकान और जिसका पूरा हो चुका है उसका अंतिम चौथा किश्त राशि भी कब आएगा पता नही है,ऐसे में हितग्राही उधार लेकर घर बनवाया है,लेकिन किश्त ना आने के कारण कर्ज देने वाले भी घर आकर बुरा भला बोल जाते है।

वर्ष 2016-17   32 परिवार,17-18 में 10 परिवार, 18-19 में 95 परिवार, एवं 2019-20 में 1085 इन सभी का आवास बनकर पूरा हो चुका है,लेकिन शासन से अब तक इनका पूरा किश्त प्राप्त नही हुआ है, इस सभी परिवारों को शासन ब्याज सहित राशि भुगतान कर इन पर अधिकारी को पहल करने की बात कही है।


वर्जन--- रेणुका रात्रे एस डी एम गंडई का कहना है कि आवास निर्माण में  किश्त की समस्या को लेकर हितग्राही अपना विरोध जताने यहाँ पहुचे है, किसी को एक तो किसी को दो से तीन किश्त ही मिल पाए है,किसी का मकान पूरा हो चुका है उसे भी एक किश्त मिला है, ऐसे प्रकरण पर चिन्हांकित किया जाएगा,नोटिस जारी हुआ है उस पर विचार करेंगे,और समस्या के निराकरण के लिए उच्चाधिकारी को अवगत कराएंगे।


वर्जन-- खम्हन ताम्रकार जिला महामंत्री भाजपा का कहना है कि अधिकारी के द्वारा भेजे गए नोटिस का सामूहिक जवाब देने आज एस डी एम ऑफिस पहुँचे हुए थे, सभी हितग्राही ने आवास की किश्त नही मिलने से क्या क्या परेशानी से गुजरे हुए है,अधिकारी ने उपस्थित हितग्राहियो के सामने  नोटिस पर कार्यवाही नही होने की बात कही है, और लंबे समय से आवास निर्माण हो चुके हितग्राही को बचे हुए शेष किश्त की राशि जल्द दिलाये जाने की बात कही है,और नही होने पर आगे की लड़ाई लड़ने की बात भी  कही है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे