Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने मरीजो को शाल वितरित किया

 जिला पंचायत अध्यक्ष  गीता घासी साहू ने मरीजो को शाल वितरित किया


(हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर गैदाटोला)




देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाया जा रहा है।सेवा पखवाडा कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गैदाटोला में गीता घासी साहू द्वारा मरीजों को शाल और  फल वितरित किया गया ।इस अवसर पर आईटी सेल के मंडल संयोजक मनीष त्रिपाठी अपेक्स बैंक के पूर्व डायरेक्टर श्री मिथिलेश दुबे जी ,किसान मोर्चा के  अध्यक्ष सुकृत साहू ,वरिष्ठ नेता विजय अग्रवाल ,डॉ असीम राय, चतुर सिंह ,अगरदास ,सूरज लाल ,सुमिरन साहू ,सुदामा चंद्रवंशी, रोशन ठाकुर आदि उपस्थित थे।


सेवा पखवाडा कार्यक्रम के अंतर्गत मरीजों को भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बिस्कुट और फल का भी वितरण किया 

गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर मनीषा बैस, स्टाफ नर्स लोमन ठाकुर ,उमेश कुमार क्लर्क, रुबीना सिन्हा स्टाफ नर्स ,खिलेश नेताम लैब टेक्नीशियन, टोमेश निषाद कम्प्युटर आपरेटर ,सरिता योगी आया उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम के दौरान बैस मैडम द्वारा यह बताने पर की स्टाफ की कमी है जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू द्वारा सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी को तत्काल कॉल कर एक अतिरिक्त नर्स की   व्यवस्था करने कहा गया।

 मरीजों एवं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा डॉक्टर बैस मैडम एवं कर्मचारियों की  समुचित इलाज एवं सदव्यवहार  की प्रशंसा की गई।

ज्ञात हो कि बैस मैडम पिछले 14 वर्षों  से गैंदाटोला स्वास्थ्य केंद्र में अनवरत सेवा दे रही हैं।


जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बैस मैडम के साथ साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।


छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

   अनिल सिन्हा  रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments