Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: चैतुरगढ़ पहाड़ियों में टाइगर होने की संभावना जताई थी,वह सच साबित हुई

 चैतुरगढ़ पहाड़ियों में टाइगर होने की संभावना जताई थी,वह  सच साबित हुई


कोरबा  पाली शशि मोहन कोशला


कटघोरा वन मंडल  के पाली वन परिक्षेत्र में आखिर ट्रैप कैमरे में टाइगर कैद  गया। चैतुरगढ़ पहाड़ियों में मवेशियों को शिकार करने वाले शिकारी जानवर को लेकर ग्रामीणों ने टाइगर होने की संभावना जताई थी। वह आखिरकार सच साबित हुई। वन विभाग के ट्रेप कैमरे में टाइगर की चहल कदमी कैद हो गई है. कटघोरा वन मंडल के पाली उप वन मंडल के चैतुरगढ़ की पहाड़ी के आसपास कुछ समय से जंगली जानवर मवेशियों का शिकार कर रहा था। जिसकी लिखित और मौखिक शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग से की।

लगातार शिकार की होती घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने जंगल में कुछ जगहों पर ट्रेप कैमरे लगाए हैं, जिसमें शेर और तेंदुए की मौजूदगी पता चली है. रेंजर केएन जोगी का कहना है कि पद चिन्ह की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।  है।

Post a Comment

0 Comments