Ticker

6/recent/ticker-posts

Ratanpur: प्रदेश सरकार शिक्षा के बड़े-बड़े दावे करते है लेकिन शिक्षा विभाग की खुली पोल

 रतनपुर से हरीश माड़वा 




प्रदेश सरकार शिक्षा के बड़े-बड़े दावे करते है लेकिन शिक्षा विभाग की खुली पोल दो कमरो में पांच कक्षाएं  राजीव गांधी सेवा केंद्र में बच्चो को पढ़ाने के लिए हो रहे मजबूर


रतनपुर :-- प्रदेश सरकार शिक्षा के बड़े-बड़े दावे करती है। शिक्षा को बेहतर व सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जाते है, लेकिन प्रदेश में अभी भी कई स्कूल ऐसे हैं जो खंडहर बन कर रह गए हैं। बिलासपुर जिला के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलखा में  मौके से सामने आई तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे स्कूल की छत का प्लास्टर गिरी हुई पड़ी वही स्कूल के कमरों के भीतर भी पानी भर गया है, ।बिल्हा विकास खंड के ग्राम पंचायत सलखा  गांव के स्थित प्राथमिक पाठशाला में एक वर्ष  से ताला लटका हुआ है राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन  एक किलोमीटर दूर बच्चे जाते हैं पढ़ने ग्राम पंचायत सलखा 13 अगस्त2021  को प्रस्तावित कर दिए हैं। बच्चों के पढ़ने का राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन जर्जर किसी भी समय धराशाई हो सकता है। गनीमत है कि इस वर्ष बरसात कम हुई नहीं तो विद्यालय का भवन अब तक में जमींदोज हो गया होता। खतरे की आशंका भांपकर बच्चों का पठन-पाठन के लिए राजीव गांधी सेवा केंद्र  भवन कक्ष में किया जा रहा है पढ़ाई  प्रधान पाठक प्रभारी बालकृष्ण उरैती ने बताया कि पिछले वर्ष से ही विद्यालय की छत टूट कर गिरने लगी थी।


 दुर्घटना की आशंका को देखते हुए मैं इसकी सूचना जनपद पंचायत  बिल्हा  में मुखाग्र रूप से अवगत कराया था शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दो से तीन बार आवेदन दिया मगर अभी तक कोई संज्ञान में नहीं लिया गया  पांचों कक्ष के छात्र-छात्राओं को दो कमरे में बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। प्रभारी प्रधान पाठक ने बताया कि इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया था विद्यालय खंडहर में तब्दील हो चुके  प्राथमिक विद्यालय सलखा के भवन की शिक्षा विभाग ने मरम्मत तो नहीं की, लेकिन स्कूल बंद कर उसमें पढ़ने वाले बच्चों को एक किलोमीटर दूर मिडिल स्कूल पास शिफ्ट करा दिया। बच्चों को रोज आने जाने में एक किलोमीटर  का सफर तय करना पड़ रहा है। पढ़ने वाले बच्चों की संख्या भी कम हो गई कुल अभी  61 छात्र छात्राएं पढ़ रहे है  शासन से धन न मिलने के कारण मरम्मत का काम नहीं हो पाया है।पिछले वर्ष से ही भवन की छत और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई थी। भवन के कमरों में पानी घुस गया है। अभिभावकों ने भवन की मरम्मत होने तक बच्चों को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट करने का आग्रह किया एक  साल से बच्चे एक किलोमीटर दूर के स्कूल में जाने के लिए  विवश हैं। ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारी सरकार व प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द या तो स्कूल की बिल्डिंग को कहीं और शिफ्ट किया जाए या फिर इसका कोई समाधान निकाला जाए।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे