कोरबा:रामपुर का विधायक बनने बेताब ये हस्तियां,टिकट की दौड़ में जमीन मजबूत कर रहे…
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनावी मौसम शुरू होने में अभी वक्त है लेकिन यह वक्त कितनी जल्दी गुजर जाएगा और चुनाव सिर पर मंडराने लगेगा इसका आभास राजनीतिक पंडितों और राजनेताओं को है। प्रदेश सहित कोरबा जिले में अपनी-अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने की कवायद अभी से शुरू कर दी गई है
कई ऐसे भी चेहरे इस उम्मीद में है कि पार्टी इस बार उन पर भरोसा जताएगी।
कोरबा जिले की चार विधानसभा सीटों रामपुर, कोरबा,कटघोरा व पाली-तानाखार में से रामपुर एक ऐसी विधानसभा सीट है जिसका विधायक बनने के लिए कई लोग आतुर हैं।
हाल फिलहाल इस समय यहां कांग्रेस से टिकट के दावेदारों की कोशिश उभर कर सामने आई है
मौजूदा विधायक ननकीराम कंवर का विकल्प तो भीतर ही भीतर तलाशा जा रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेसी भी कमर कस कर मैदान में उतरने को लालायित हैं। रामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मंशा पाले हुए बैठे लोगों की फेहरिस्त थोड़ी लंबी जरूर है लेकिन रोचक भी।
स्थानीय सूत्रों की मानें तो रामपुर से टिकट के दावेदारों में और भी कई नाम है जिसमें गोवर्धन प्रसाद राठिया का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है।
इनके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के सचिव जगलाल राठिया,पूर्व जनपद अध्यक्ष करतला श्रीमती धनेश्वरी कंवर, जनपद पंचायत कोरबा की अध्यक्ष श्रीमती हरेश कंवर भी टिकट की दौड़ में खुद को शामिल किए हुए हैं।
0 Comments