Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: लावारिस घूम रहे गायों जानवरो को बचाने गले मे बाँधे लाईट रेडियम।

 लोकेशन:-गंडई

रिपोर्ट:-रवि रजक




लावारिस घूम रहे गायों जानवरो को बचाने गले मे बाँधे लाईट रेडियम। 


गंडई पंडरिया:- नगर के सड़को में लावारिस घूम रहे गौ माता को दुर्घटना से बचाने के लिए गंडई थाना स्टॉफ के द्वारा गाय के गले मे लाईट रेडियम बाँधा गया ताकि रात के अंधेरे में भी गौ माता किसी मोटर गाड़ी की चपेट में  आ कर दुर्घटना का शिकार न हो वही कई बार देखा गया है। कि सड़कों में बैठे गायो के साथ एक्सीडेंट का हादसा होता है और मोटर सायकिल सवारो को भी जान माल का बड़ा नुकसान  होते भी देखा जाता है। पुलिस विभाग के इस पहल से दुघर्टना और जान माल के नुक्सानो में कमी आएगी। पुलिस विभाग के साथ हिन्दू युवा और बजरंग दल के युवा भी गौ माता के गले मे लाईट रेडियम बाँधने में साथ नजर आए।

Post a Comment

0 Comments