Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: दालसागर में हुआ छित्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आगाज

 दालसागर में हुआ छित्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आगाज 






बेलगहना से संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट......



बेलगहना...... छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आगाज छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 23 का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब पर ग्राम पंचायत स्तर पर प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी महामंत्री शिवदत्त पाण्डेय के द्वारा  नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग के 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ग से अधिक आयुवर्ग के दलीय खेल गिल्ली डंडा, पेिट्टुल,संखली लंगडी दौड़,कबड्डी,खो खो, रस्साकशी,बाटी,कंचा तथा एकल खेल बिल्लस फुगड़ी गेडी दौड़, भंवरा,100 मीटर दौड़,लंबी कूद कुल 14 पारंपरिक खेल विधाएं सम्मिलित है जिसका आयोजन दिनांक 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन खेलकूद का आयोजन कर चयन किया जाना है राजीव युवा मितान क्लब ग्रामीण क्षेत्र के प्रथम स्तर पर छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल के उद्घाटन समारोह के मुख्यतिथि प्रदेश महामंत्री शिवदत्त पांडेय, दारसागर पंचायत के सरपंच नारायण सिंह सोनवानी, उपसरपंच नरेंद्र मरावी,  सचिव हाखिम खान,  स्कूल प्रधानपाठक राधेश्याम पोर्ते ,रामप्यारी विग, युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रुद्र कुमार  जायसवाल, सचिव राज कुमार पोर्ते, सदस्य प्रमोद कुमार मानिकपुरी,  विश्वजीत उइके, महेंद्र जायसवाल, कृष्णा पैकरा राकेश पैकरा, दुर्गा जायसवाल, लोचन पैकरा, कृष्णा उराव, सुखदेव यादव, अशोक जायसवाल,  महेश धुर्वे, करन मरावी, शिव सिंह बैगा एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments