Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)के बैनर तले लोक निर्माण विभाग का घेराव किया गया

प्रेस विज्ञप्ति(राजनांदगांव)


दिनांक 7.10.2022


जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)के बैनर तले लोक निर्माण विभाग का घेराव किया गया


ये लोक निर्माण विभाग नही भ्रष्टाचार निर्माण विभाग बन के रह गया है  नवीन अग्रवाल


भ्रष्टाचारीयो के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा  शमशुल आलम



प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल  ने बताया उनके द्वारा विगत 27 सितंबर को खुज्जी विधानसभा की गुंडरदेही- उमरवाही - गोडलवाही मटिया- करमरी सड़क जिसका अनुबंध क्रमांक 177 डीएल 2021-22 के बीटी पेंच रिपेयरिंग कार्य में हुए लाखो के घोटाले की शिकायत पर 7 दिन में जांच कर एसडीओ अहमद नवाज दानिश और ठेकेदार नंदनी कंट्रक्शन पर एफआईआर करवाने कार्यपालन अभियंता को एक ज्ञापन दिया गया था। मगर भ्रष्ट विभाग द्वारा जनता की आवाज को अनसुना कर दिया गया है इसलिए आज दल बल सहित विभाग का घेराव किया गया है।


नवीन अग्रवाल ने आगे बताया

विभाग द्वारा सूचना के अधिकार में दिए गए माप पुस्तिका के अनुसार पेंच कार्य जनवरी 2022 से शुरू होकर मई 2022 तक का है और 2 माह बाद बारिश में सड़क उखड़ जाती है उक्त क्षेत्र की जनता घटिया सड़क से परेशान है और आपके अधिकारी और ठेकेदार लाखो का घोटाला करके मालामाल हो रहे हैं।


गुंडरदेही- उमरवाही - गोडलवाही मटिया- करमरी सड़क के मामले में उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि क्यों मौन है यह भी समझ से परे है

जहां पीडब्ल्यूडी की 3 मीटर चौड़ाई वाली सड़क है जबकि माप पुस्तिका में कई जगह 3 मीटर से अधिक चौड़ाई का माप दर्ज है। 


शहर जिलाध्यक्ष समशुल आलम ने कहा कि माप पुस्तिका के अनुसार पेज नंबर 1 से 6 तक एस.ओ.आर क्रमांक 5.2 टेक कोट का माप दर्ज है। जिसमे km 27/6, 25/4, 17/10 से 13/10 तक 1661.131 वर्ग मीटर का माप दर्ज है इसी माप पुस्तिका के पेज नंबर 07 से 12 तक में एस.ओ.आर क्रमांक 5.19 लेवलिंग कोर्स का माप दर्ज है


शमशुल आलम ने आगे बताया कि जिसमे उक्त पेज में दर्ज सभी मापो की मोटाई ऊंचाई के माप में कांट छांट किया गया है एवं ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य लेवलिंग कोर्स के माप को बढ़ा चढ़ाकर दर्ज कर बड़ा घोटाला किया गया है।


उक्त कार्य का अनुबंध सबडिवीजन क्रमांक 2 के चिरचारी - जोब - भर्रीटोला एवं 3 अन्य सड़क कार्य के लिए हुआ था किंतु माप पुस्तिका के पेज क्रमांक  37 से 53 तक में आर.के.पी सड़क एवं मोतीपुर ढाबा सड़क का माप दर्ज है जो कि सब डिवीजन क्रमांक 1 के अंतर्गत आता है कृपया स्पष्ट करें जिस सड़क के नाम से उक्त कार्य का अनुबंध किया गया है माप पुस्तिका में सड़क चिरचारी जोब भर्रीटोला सड़क का माप ही दर्ज नहीं है।


उक्त सभी बिंदुओं पर 10 दिवस के भीतर जांच कर मिलीभगत कर घोटाला करने वाले एसडीओ दानिश और ठेकेदार नंदनी कंट्रक्शन के मालिक पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाए। अन्यथा जनता कांग्रेस जोगी को सड़क के लिए सड़क की लड़ाई लड़ना होगा और न्यायालय की शरण में जाना होगा जिसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल शहर जिलाध्यक्ष शमशुम आलम युवा जिलाध्यक्ष टिंकू देवांगन युवा शहर अध्यक्ष दीपक सोनी शहर अध्यक्ष बिलाल सौलीन खान करन साहू विनोद पूराम राजू साहू भोला साहू पोकेश चंद्रवंशी त्रिपाशी वर्मा हेमंत साहू अभिषेक मरकांडे खिलावन साहू प्रशांत चंद्रवंशी रोबिन सायमन कृष्ण यादव शैलेश यादव सौरभ ठाकुर सुमित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा की रिपोट 

Post a Comment

0 Comments