Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: साधुओं के साथ मारपीट निंदनीय- गीता घासी साहू

साधुओं के साथ मारपीट निंदनीय- गीता घासी साहू



जिला पंचायत राजनांदगांव की अध्यक्ष गीता घासी साहू ने दुर्ग जिले के चरोदा में बच्चा चोरी के आरोप में साधुओं से बेरहमी से पिटाई को बेहद निंदनीय कृत्य बताया है।

गीता साहू ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले में साधु-संतों के साथ इस प्रकार की घटना अत्यंत ही अशोभनीय है।यह घटना प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था प्रमाण है कि प्रदेश में अब जंगलराज चल रहा है। जिस बेरहमी से साधुओं को पिटाई की गई है वह राज्य सरकार और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले में इस प्रकार की घटना हो रही है तो प्रदेश के बाकी क्षेत्रों का तो भगवान ही मालिक है।

दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो

गीता साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में घटित घटना प्रदेश के कांग्रेस सरकार की नाकामी की तस्वीर है। जनता का सरकार से भरोसा उठ चुका है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने साधुओं के साथ मारपीट करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

 छत्तीसगढ़ बन रहा अपराधों का गढ़**

श्रीमती गीता साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ विगत 4 वर्षों से धीरे-धीरे अपराध व अपराधियों का गढ़ बन चुका है।प्रतिदिन समाचार पत्रों के माध्यम से यह बात सामने आती है कि राजधानी व प्रदेश के शहरों में चाकूबाजी घटना आम बात हो गई है। नशे की हर चीज प्रदेश के कोने-कोने में खुलेआम बिक रही है। प्रशासन भी मौन है,अवैध शराब ,गांजा और तमाम प्रकार के नशीले पदार्थ खुलेआम बिक रही है। अवैध शराब की बिक्री में जोरदार इजाफा है। जिसके चलते प्रदेश में अपराध बढ़ते जा रहे हैं उन्होंने कहा है कि आखिर कब प्रदेश कांग्रेस सरकार शराबबंदी की घोषणा करेंगे?।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

 अनिल सिन्हा की रिपोट 

Post a Comment

0 Comments